Home Latest News & Updates T20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, कमिंस-हेजलवुड की वापसी; इसे मिली कमान

T20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, कमिंस-हेजलवुड की वापसी; इसे मिली कमान

by Sachin Kumar
0 comment
T20 World Cup 2026 Australia announced team

T20 World Cup 2026 : टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का एलान कर दिया है. इस बार टीम की कमान मिचेल मार्श को दी गई है. इसके अलावा चोटिल पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की वापसी हुई है.

T20 World Cup 2026 : इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अस्थायी टीम का एलान कर दिया है. खास बात यह रही कि स्क्वाड में तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की वापसी हुई है, जबकि पंजाब किंग्स के खिलाड़ी मिचेल ओवेन को टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स ने इस बार स्पिन को खास तवज्जो देते हुए एक संतुलित टीम का एलान किया है.

एशेज सीरीज में चोट से जूझे कमिंस-हेजलवुड

एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा था, जब टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट हो गए थे. कमिंस लोअर बैक की समस्या के कारण 5 में से सिर्फ एक टेस्ट ही खेल पाए थे, जबकि हेजलवुड एचिलीज इंजरी की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. अब दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस में सुधार हुआ है और उन्हें वर्ल्ड कप स्कवॉड में शामिल किया गया है. कमिंस की इस महीने के अंत में एक रिपोर्ट आने वाली है और उसके बाद उनकी चोट कितनी गंभीर या सुधार है इसकी पुष्टि हो जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया ने इस बार कोई भी लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज को टीम में शामिल नहीं किया है और मिचेल स्टार्क पहले टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. इसके अलावा स्पेंसर पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं ने बेन ड्वारशुइस की जगह ब्रिस्बेन हीट के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को मौका दिया गया है.

एकमात्र विकेटकीपर हैं जोश इंग्लिश

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अनुसार, 31 जनवरी तक टीम में बदलाव संभव है, ऐसे में मिचेल ओवेन, सीन एबॉट, जोश फिलिप, बेन ड्वारशुइस, एलेक्स कैरी और एरॉन हार्डी जैसे खिलाड़ी फिर से दावेदारी पेश कर सकते हैं. टीम में जोश इंग्लिश एकमात्र विकेटकीपर हैं और अगर वह गलती से चोटिल हो जाते हैं तो टीम को टूर्नामेंट में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. अभी तक एलेक्स कैरी और जोश फिलिप को एक्स्ट्रा विकेटकीपर के रूप में नहीं चुना गया है.

टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम

मिचेल मार्श (C), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस, जोश इंग्लिस (WK), ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू कुहनेमान, मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा.

इस तरह होंगे AUS के ग्रुप स्टेज मुकाबले

  • 11 फरवरी: बनाम आयरलैंड, कोलंबो.
  • 13 फरवरी: बनाम जिम्बाब्वे, कोलंबो.
  • 16 फरवरी: बनाम श्रीलंका, पल्लेकेल.
  • 20 फरवरी: बनाम ओमान, पल्लेकेल.

यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेटर का ऐसा रहा साल 2025! महिलाओं ने फहराया तिरंगा तो पुरुषों ने रखा मान; शानदार रहा टूर्नामेंट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?