Home Latest News & Updates भारतीय क्रिकेटर का ऐसा रहा साल 2025! महिलाओं ने फहराया तिरंगा तो पुरुषों ने रखा मान; शानदार रहा टूर्नामेंट

भारतीय क्रिकेटर का ऐसा रहा साल 2025! महिलाओं ने फहराया तिरंगा तो पुरुषों ने रखा मान; शानदार रहा टूर्नामेंट

by Sachin Kumar
0 comment

Cricket Mega-Tournament in 2025 : क्रिकेट के लिहाज से 2025 का साल भारतीय टीम के लिए बहुत खास रहा. इस साल पुरुष और महिला टीम ने भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया और इतिहास भी रचा.

Cricket Mega-Tournament in 2025 : साल 2025 को अब अलविदा कहने का वक्त आ गया और 2026 को वेलमकम करने का. लेकिन इस दौरान 2025 में कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने लोगों का खूब मनोरंजन किया और मन व्यथित भी किया. यह साल क्रिकेट के लिए काफी खास रहा, क्योंकि भारतीय महिला ने पहली बार एकदिवसीय विश्व कप जीतकर पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया तो वहीं भारतीय पुरुष टीम ने तीसरी बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर देश का मान बढ़ाने का काम किया. साथ ही इस बीच हर साल की तरह इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. लेकिन इस दौरान जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जीत के जश्न में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेटरों को देखने के लिए भगदड़ मच गई. इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई और जश्न पर भर में ही मातम में बदल गया. इन्हीं सबको ध्यान में रखकर टूर्नामेंट के बारे में विस्तार से जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें…

फिर घर आई ICC चैंपियंस ट्रॉफी

भारतीय टीम ने 12 साल का इंतजार खत्म करते हुए ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर क्रिकेट के इतिहास में एक और पन्ना जोड़ने का काम किया. यह ट्रॉफी इसलिए भी खूब चर्चाओं में रही क्योंकि पाकिस्तान में टूर्नामेंट आयोजित होने के बाद भी टीम इंडिया ने एक भी मुकाबला पड़ोसी देश में नहीं खेला. पिछली बार यह ट्रॉफी भारत ने महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी में साल 2013 में इंग्लैंड को हराकर जीती थी. वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने ग्रुप स्टेज शानदार खेला और पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने 6 विकेट और शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं, दूसरे ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 241 रनों पर आउट कर दिया और टीम इंडिया ने मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया. इस मैच ने भारत को सेमीफाइनल का टिकट दिलवाने के साथ पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया.

वहीं, कीवी टीम ने भारतीय बल्लेबाजों को 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रनों पर रोक दिया. वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कीवी टीम की कमर तोड़ने का काम किया और अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले में 44 रनों से जीत दर्ज करने को मिली. इसके साथ ही भारत ने एक भी ग्रुप स्टेज मैच नहीं हारा. इसके अलावा सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से हुई. इस दौरान भारतीय टीम ने 4 विकेट से कंगारुओं को हरा दिया. इसके बाद फाइनल में एक बार कीवी टीम समने आई है और उसके 251 रनों पर ढेर कर दिया. वहीं, लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट से खिताब अपने नाम कर लिया.

भारतीय महिला टीम ने रचा दिया

भारतीय महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पहली बार एकदिवसीय विश्व कप को जीतकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही जब कोई साल 2025 को याद करेगा तो महिला विश्व कप में टीम इंडिया की जीत की बात जरूर करेगा. भारत ने महिला विश्व कप 2025 की मेजबानी की थी. श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबले में जीत दर्ज की, लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. फिर न्यूजीलैंड को करो या मरो मुकाबले में हरा दिया. भारत अंकतालिका में चौथे स्थान पर रहने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच गया. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड 339 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए 5 विकेट से मुकाबला हरा दिया. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 52 रनों से हराकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा कर लिया.

IPL में खुशी भी और दुख भी

IPL 2025 इसलिए भी खास रहा क्योंकि आरसीबी ने 18 साल बाद पहली बार इस ट्रॉफी को जीतने का काम किया. वह इस टूर्नामेंट की शुरुआत से जीत के लिए तरस रहा था और आखिरी में यह सपना करीब 18 साल बाद पूरा हुआ. फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 190 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया और इस दौरान विराट कोहली ने सर्वाधिक 43 रन मारे. इसके बाद लक्ष्य पीछे करने उतरी पंजाब की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन ही बना सकी और करीबी मुकाबले में आरसीबी ने फाइनल मैच 6 रनों से जीत लिया. इसके साथ ही बीते 18 सालों से आरसीबी के साथ खेल रहे विराट कोहली का भी सपना पूरा हो गया कि एक बार जरूर वह इस टीम को ट्रॉफी जीताने का काम करेंगे.

आरसीबी की जीत के बाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान भारी भीड़ आने के वजह से भगदड़ मच गई और घटना में करीब 11 लोगों की मौत हो गई. इस मरने वालों में एक 6 साल की बच्ची भी शामिल थी. इसके अलावा घटना में करीब 33 लोग घायल भी हो गए थे. बताया जाता है कि जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर जमा हुई लोगों की भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और अचानक अफरा-तफरी की वजह से ये घटना हुई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कई लोग पैरों के नीचे कुचल गए और जो लोग घायल हुए थे उसमें कई हालत गंभीर भी रही थी.

यह भी पढ़ें- Shubman Gill को नहीं, आर अश्विन ने इन दो खिलाड़ियों को बताया गेम-चेंजर; बोले- उन्हें पढ़ना मुश्किल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?