Home खेल रोहित-कोहली के बाद जसप्रीत बुमराह भी… एक बयान से सदमे में हैं लाखों फैंस

रोहित-कोहली के बाद जसप्रीत बुमराह भी… एक बयान से सदमे में हैं लाखों फैंस

by Live Times
0 comment
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल क्लार्क से एक पॉडकास्ट में बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान उन्होंने अपने खेल और इन्सपायरिंग फैक्टर का भी जिक्र किया.

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल क्लार्क से एक पॉडकास्ट में बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान उन्होंने अपने खेल और इन्सपायरिंग फैक्टर का भी जिक्र किया.

Jasprit Bumrah on Retirement: टीम इंडिया की पेस बैटरी की कमान संभालने वाले जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान दिया है. जसप्रीत बुमराह ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लंबे समय तक खेलने की मुश्किलों को स्वीकारा है. जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में कहा कि तीनों फॉर्मेट में खेलने को लेकर उन्हें ज्यादा सेलेक्टिव होना होगा. अहम ये है कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. हाल ही में मेन सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैचों में अवेलेबल नहीं होंगे. बियोंड 23 पॉडकास्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल क्लार्क से बातचीत में जसप्रीत बुमराह ने कहा, “इतने लॉन्ग पीरियड तक खेलना किसी भी प्लेयर के लिए आसान नहीं होता है लेकिन मैं कुछ समय से लगातार खेल रहा है. आपको ये भी समझना होता है कि बॉडी किस डायरेक्शन में जा रही है और कौनसा टूर्नामेंट आपके लिए ज्यादा महत्व रखता है. 31 वर्षीय जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए अबतक 45 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी20 मैच खेले चुके हैं. इसके अलावा बुमराह ने आईपीएल में भी मुबंई इंडियंस के लिए 143 मैच खेले हैं.

क्या बोले जसप्रीत बुमराह?

जसप्रीत बुमराह ने पॉडकास्ट में कहा, “आपको थोड़ा चयनात्मक होना होगा और आपको अपने शरीर का उपयोग करने के तरीके के बारे में थोड़ा होशियार होना होगा. एक क्रिकेटर के रूप में, मैं कभी भी कुछ नहीं छोड़ना चाहता और हमेशा आगे बढ़ता रहना चाहता हूं. इस समय मैं ठीक हूँ, लेकिन मैं लक्ष्य निर्धारित नहीं करता या मैं खुद को यह नहीं देखता कि यह वह संख्या है जिस पर मुझे होना चाहिए या ये समय है.” ये अहम है कि जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा जाहिर की है और इसे काफी इन्सपायरिंग बताया है.

‘अच्छा चल रहा है सफर’

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा, “अब तक का सफर अच्छा चल रहा है. जिस दिन मुझे एहसास होगा कि जोश खत्म हो गया है या प्रयास नहीं है और मेरा शरीर टिक नहीं रहा है, यह एक निर्णय है जब आप उस समय में लेते हैं. मैंने सुना है कि क्रिकेट ओलंपिक में शामिल है, इसलिए मैं इसके लिए उत्साहित हूं. क्रिकेट को ओलंपिक खेल के रूप में कौन सोच सकता था? इसलिए, यह मेरे लिए वाकई रोमांचक है लेकिन मैं लक्ष्य निर्धारित नहीं करता, क्योंकि जब भी मैंने लक्ष्य निर्धारित किए हैं, मैं उन्हें पूरा नहीं कर पाया हूं.”

ये भी पढ़ें- ‘अपने पति को तलाक दे दूंगी…’ PBKS vs RCB मैच में पोस्टर महिला हुई वायरल; देखें वीडियो

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?