Home Latest News & Updates मिशन 2026: खड़गे के साथ राहुल गांधी पहुंचे असम, नेताओं से मिलकर विधानसभा चुनाव की बनाई रणनीति

मिशन 2026: खड़गे के साथ राहुल गांधी पहुंचे असम, नेताओं से मिलकर विधानसभा चुनाव की बनाई रणनीति

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
RAHUL GANDHI

गौरव गोगोई को नया पार्टी प्रमुख नियुक्त करने के साथ पूर्वोत्तर राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के बाद पार्टी की असम इकाई के साथ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की यह पहली बैठक है.

New Delhi: असम में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इसी सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले रणनीति पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को असम के नेताओं से मुलाकात की. उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी हिमंत बिस्वा सरमा सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी.

असम सरकार को बताया अहंकारी और भ्रष्ट

गौरव गोगोई को नया पार्टी प्रमुख नियुक्त करने के साथ पूर्वोत्तर राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के बाद पार्टी की असम इकाई के साथ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की यह पहली बैठक है. सूत्रों ने कहा कि खड़गे और राहुल गांधी ने नेताओं से राज्य में भारतीय जनता पार्टी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए एकता, ताकत और समन्वय के साथ काम करने का आग्रह किया. उन्होंने असम सरकार को “अहंकारी और भ्रष्ट” करार दिया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल और असम के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह भी यहां पार्टी के नए इंदिरा भवन मुख्यालय में मौजूद थे.

कांग्रेस के पास ईमानदार, जन-हितैषी शासन देने की समृद्ध विरासत

राहुल गांधी ने कहा कि आज अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में नवगठित असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की. वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी के नेतृत्व में आने वाले वर्ष के लिए हमारी योजनाओं को तैयार करने के लिए नवनियुक्त असम पीसीसी नेतृत्व टीम के साथ बैठक की. असम में अत्याचारी और भ्रष्ट सीएम से लोग पीड़ित हैं. कांग्रेस के पास ईमानदार, जन-हितैषी शासन देने की समृद्ध विरासत है और हमें विश्वास है कि 2026 में लोग हिमंत सरकार को उसके अहंकारी और विनाशकारी कार्यकाल के लिए बाहर कर देंगे.

असम के लोगों को नौकरी चाहिए, बंदूक नहीं

गोगोई ने कहा कि असम (कांग्रेस) अध्यक्ष के रूप में यह मेरे लिए एक प्रेरणादायक क्षण था. मुझे शीर्ष नेतृत्व से दिशा-निर्देश मिले और संगठन को आगे बढ़ाने का मेरा संकल्प नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता और भी मजबूत हो गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी, के सी वेणुगोपाल, जितेंद्र सिंह ने हमें मिशन 2026 का लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य के जरिए असम में भ्रष्टाचार, लूट और सांप्रदायिक राजनीति करने वाली सरकार को हटाना है. एक सवाल के जवाब में गोगोई ने कहा कि असम के लोगों को नौकरी चाहिए, बंदूक नहीं और भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को सिर्फ बंदूक देगी. स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों को परेशान किया जाएगा. ईमानदार व्यापारियों की हत्याओं और धमकाने के बुरे दिन फिर से लौटने वाले हैं.

कांग्रेस की ऊर्जावान टीम असम में लाएगी बदलाव

उन्होंने कहा कि मिशन 2026 असम और उसके लोगों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय दिलाएगा. कोयला सिंडिकेट के भ्रष्टाचार ने असम में कई समस्याएं पैदा की हैं. अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जातियों (एससी) और अनुसूचित जनजातियों (एसटी) को नजरअंदाज किया जा रहा है. उनके सपनों को नजरअंदाज किया जा रहा है. लोगों को अब कांग्रेस से उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ऊर्जावान नई टीम असम में बदलाव लाने जा रही है. असम की सबसे भ्रष्ट और अनैतिक भाजपा सरकार अब कुछ ही दिनों की मेहमान है. उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि जब से असम कांग्रेस की नई टीम बनी है, असम के सीएम और पूरी भाजपा अपना संतुलन खो चुकी है. 2026 असम में परिवर्तन का वर्ष होने जा रहा है. कांग्रेस जनता के समर्थन के साथ आ रही है.

ये भी पढ़ेंः ‘दिल्ली में शरारती बच्चों की सरकार है जिसने…’, बीजेपी के 100 दिन पूरे पर भड़की AAP

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?