Home खेल बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का पहला टेस्ट मैच कब? देखें सीरीज के शेड्यूल से लेकर दोनों टीमों का स्क्वाड

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का पहला टेस्ट मैच कब? देखें सीरीज के शेड्यूल से लेकर दोनों टीमों का स्क्वाड

by Sachin Kumar
0 comment
Team India first Test match Bangladesh series schedule squads both teams

India vs Bangladesh : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. पहला मुकाबला चेपॉक के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम चेन्नई पहुंच गई है.

13 September, 2024

India vs Bangladesh : भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने (सिंतबर) बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 19 से 23 सिंतबर के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर को होगा. टीम इंडिया और बांग्लादेश चेपॉक के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में पहला मुकाबला खेलने के लिए चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंच गई है. मैच में हिस्सा लेने के लिए जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत समेत खिलाड़ी मुंबई से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंच गए हैं, उन्हें वहां से प्राइवेट बस में एयरपोर्ट से होटल की ओर ले जाया गया.

बांग्लादेश ने रचा इतिहास

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद काफी उत्साह में है. बांग्लादेश ने पाक टीम को टेस्ट सीरीज में 2-0 जीतने के बाद क्रिकेट के क्षेत्र में इतिहास रच दिया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC) फाइनल को देखते हुए यह सीरीज दोनों देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण थी. लेकिन पाकिस्तान के हारने के बाद WTC में पाकिस्तान का जाना थोड़ा मुश्किल हो गया है.

दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (C), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), ध्रुव जुरेल (WK), सरफराज खान, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और यश दयाल.

बांग्लादेश

नजमुल हुसैन शांतो (C), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, शादमान इस्लाम, जाकेर अली, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, शाकिब अल हसन, हसन महमूद, नईम हसन, नाहिद राणा, सैयद खालिद अहमद और तस्कीन अहमद.

यह भी पढ़ें- दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर में रिंकू सिंह समेत कई खिलाड़ियों को मिला मौका, गुरुवार से शुरू हो रहा मुकाबला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?