Home Top News ऋषभ पंत के इंग्लैंड दौरे का अंत, अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से सीरीज से बाहर, कौन थामेगा दस्ताने?

ऋषभ पंत के इंग्लैंड दौरे का अंत, अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से सीरीज से बाहर, कौन थामेगा दस्ताने?

by Vikas Kumar
0 comment
Rishabh Pant

पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं. पंत का बाहर होना सीरीज में पहले सी ही पिछड़ रही टीम इंडिया के लिए बड़ी टेंशन है.

Rishabh Pant Ruled Out from England Series: इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में पहले से ही पिछड़ रही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण इंग्लैंड सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऋषभ पंत बुधवार को चौथे टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हुए थे. पंत की गैरमौजूदगी से मेहमान भारतीय टीम की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं क्योंकि अब टीम को उनका मजबूत विकल्प खोजना होगा. 27 वर्षीय पंत बुधवार को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में दाहिने पैर में चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए और स्कैन के लिए गए.

पंत को कौन करेगा रिप्लेस?

बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, “वह अगले छह हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं. ईशान किशन को कवर के तौर पर बुलाया जाएगा.” अहम ये है कि भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी पहले ही घुटने की समस्या के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं, जबकि तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह भी कमर में दर्द और उंगली में चोट के कारण मौजूदा मैच से बाहर हैं. पंत के दाहिने पैर से खून रिसता हुआ देखा गया और प्रभावित हिस्से में काफी सूजन भी थी.

कारगर होंगे ईशान किशन?

ईशान किशन, जिन्होंने हाल ही में नॉटिंघमशायर के लिए दो काउंटी मैच खेले हैं, टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलने वाली भारत ए टीम का भी हिस्सा थे, हालाxकि 26 वर्षीय खिलाड़ी दोनों मैचों में से किसी में भी नहीं खेले. थिंक टैंक केएल राहुल को विकेटकीपिंग करने के लिए भी कह सकता है, लेकिन उन्होंने 2023-24 सीजन में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से यह भूमिका नहीं निभाई है. टीम के दूसरे विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को मौजूदा मैच के लिए नहीं चुना गया था. इस सीरीज में ऋषभ पंत की यह दूसरी चोट थी क्योंकि लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान कीपिंग करते समय उनकी उंगली में चोट लग गई थी, जिससे वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे. इस तेजतर्रार खिलाड़ी ने 2022 में एक जानलेवा कार दुर्घटना से बचने के बाद पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी. टीम इंडिया लॉर्ड्स की हार का बदला लेने और सीरीज का इक्वलायजर तलाशने के इरादे से मैदान पर उतरी थी लेकिन जाहिर तौर पर पंत के बाहर होने से उसकी उम्मीदों को झटका लगा है.

ये भी पढ़ें- पहले दिन का खेल हुआ खत्म, पंत फिर हुए चोटिल; भारत ने 4 विकेट खोकर बनाए 264 रन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?