ED on Anil Ambani Group: प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने रिलांयस इंडस्ट्री से जुड़े अनिल अंबानी के 48-50 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. ये कार्रवाई CBI की ओर से 2 FIR दर्ज कराने के बाद से की जा रही है.
ED on Anil Ambani Group: रिलांयस इंडस्ट्री से जुड़े अनिल अंबानी के ऊपर ED की गाज गिरी है. अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों RAAGA Companies के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है और इसे लेकर जांच शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में अंबानी से जुड़ी 48-50 लोकेशन पर ED सर्च ऑपरेशन कर रही है. ये फैसला CBI की ओर से 2 FIR दर्ज करने के बाद की जा रही है. आपको बता दें कि जांच में इस बात का खुलासा हुआ है इन कंपनियों ने बैंकों से लोन लेकर पैसों का गलत इस्तेमाल किया गया है. इन पैसों को उन्होंने दूसरी कंपनियों में यूज किया और आम लोगों, निवेशकों और सरकारी संस्थाओं के साथ धोखा किया. इतना ही नहीं कई बड़ी संस्थाओं ने भी ED के साथ इस जांच में जानकारी को शेयर किया है. इसमें नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB), SEBI, नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (NFRA) और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
ED ने किया खुलासा
गौरतलब है कि ED ने शुरुआती जांच में कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं. ED ने बताया कि साल 2017 से लेकर 2019 के बीच येस बैंक से 3000 का लोन लिया गया था और इसे दूसरे कंपनियों में घूमाया गया था. इसके अलावा भी लोन पास कराने के लिए Yes Bank के अधिकारियों और प्रमोटर्स को रिश्वत देने की भी बात सामने आई है.
यह भी पढ़ें: Gold Price Latest Update : फिर गोल्ड हुआ सस्ता, खरीदने से पहले जान लें सोने का लेटेस्ट प्राइज
इन बड़ी कंपनियों ने दी जानकारी
इस मामले में SEBI, राष्ट्रीय आवास बैंक, NFRA और Bank of Baroda जैसे बड़े कंपनियों ने ED को अहम जानकारी साझा की हैं. SEBI ने RHFL से जुड़े एक ऐसे बड़े मामले को लेकर जानकारी साझा की गई है जिसमें एक ही साल में कंपनी ने कॉरपोरेट लोन को 3742 करोड़ से बढ़ाकर 8670 करोड़ कर दिया.
50 जगहों पर रेड
केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस पूरे मामले को देखते हुए 50 जगहों पर रेड मारा है. इस जांच में कई बड़े खुलासे भी हुए जिन्हें लेकर अभी भी जांच की जा रही है. जांच में इस बात का भी मालूम चला है कि बिना क्रेडिट एनालिसिस के ही बड़े निवेश किया गया है.
यह भी पढ़ें: मार्केट में हरियाली लेकर आया शेयर बाजार, हरे दिखें निशान; एशियाई मार्केट ने भी दिखाया दम
