Home Latest News & Updates Under-19 एशिया कप में भारत ने पाक को 90 रनों से रौंदा, लगातार दूसरी जीत; दीपेश-कनिष्क की रही अहम भूमिका

Under-19 एशिया कप में भारत ने पाक को 90 रनों से रौंदा, लगातार दूसरी जीत; दीपेश-कनिष्क की रही अहम भूमिका

by Sachin Kumar
0 comment
Under-19 IND vs PAK Match

Under-19 IND vs PAK : अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम ने दूसरी जीत दर्ज की है. इस बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराया है और इस दौरान गेंदबाजों की शानदार भूमिका रही.

Under-19 IND vs PAK : भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर अंडर-10 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. भारत की इस जीत में कनिष्क चौहान (Kanishk Chauhan) और दीपेश देवेंद्रन (Deepesh Devendran) की अहम भूमिका रही, दोनों ही गेंदबाजों ने 3-3 विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ने का काम किया. साथ ही किशन कुमार को दो सफलताएं हाथ लगीं. भारतीय टीम अब अपना आखिरी लीग मुकाबला मलेशिया के खिलाफ 16 दिसंबर को खेलेगी. बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ (Farhan Yusuf) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसी बीच भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 240 रन पर ऑल आउट हो गई.

90 रनों से जीता मुकाबला

वहीं, 241 रनों का लक्ष्य का पीछे करने उतरी पाकिस्तानी टीम 150 रनों पर आलआउट हो गई और टीम इंडिया ने 90 रनों से मुकाबला जीत लिया. पाकिस्तानी टीम जब बल्लेबाजी करने के उतरी तो वह शुरू से ही दबाव में दिखी और उसके एक छोर से विकेट गिरते रहे. लेकिन एहसान दूसरे छोर से पारी को संभाले रहे और वह अर्धशतक लगाने में भी सफल रहे. एहसान को कनिष्क ने आठवें विकेट के रूप में अपना शिकार बना लिया. वहीं, एहसान के आउट होने के बाद अंडर-19 पाक की पारी को समेटने में भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा देर नहीं लगी. भारत के लिए कनिष्क ने तीन विकेट झटकने के काम किया. इस दौरान पटेल और वैभव सूर्यवंशी को भी एक-एक विकेट लेने का सौभाग्य प्राप्त हुए.

ऐसी थी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत अंडर-19

आयुष म्हात्रे (C), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (WK), कनिष्क चौहान, दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल, किशन सिंह और हेनिल पटेल.

पाकिस्तान अंडर-19

उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलोच, फरहान यूसुफ (C), अहमद हुसैन, हुजैफा अहसान, हमजा जहूर (WK), निकाब शफीक, मोहम्मद सय्याम, अब्दुल शुभान और अली रजा.

यह भी पढ़ें- क्या सच में कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड खतरे में? अभिषेक कुछ रनों से हैं पीछे; जानें कौन-सी है उपलब्धि

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?