Home Top News कौन हैं Mithun Manhas जो बन सकते हैं BCCI के नए अध्यक्ष? जानें उनके करियर का रिकॉर्ड

कौन हैं Mithun Manhas जो बन सकते हैं BCCI के नए अध्यक्ष? जानें उनके करियर का रिकॉर्ड

by Live Times
0 comment
Who is Mithun Manhas

Who is Mithun Manhas: BCCI को जल्द ही नया अध्यक्ष मिलने वाला है. इसके लिए पूर्व रणजी स्टार बल्लेबाज मिथुन मनहास का नाम सबसे आगे चल रहा है.

Who is Mithun Manhas: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि BCCI को जल्द ही नया अध्यक्ष मिलने वाला है. इसके लिए पूर्व रणजी स्टार बल्लेबाज मिथुन मनहास का नाम सबसे आगे है. दिल्ली में हुई एक अहम बैठक में उनके नाम पर सहमति जताई है. BCCI का यह पद 3 हफ्तों से खाली था, जब पूर्व ऑलराउंडर रॉजर बिन्नी ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. घरेलू क्रिकेट और IPL में चमकने के बाद से वह अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कमान संभाल सकते हैं.

कौन हैं मिथुन मनहास?

मिथुन मनहास ने भले ही टीम इंडिया की जर्सी पहनकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका नाम बहुत सम्मान के साथ लिया जाता है. मिथुन ने साल 1997-98 सीजन में दिल्ली से फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया और जल्दी ही टीम की मिडिल ऑर्डर की जरूरत बन गए.

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव ने इंग्लैंड सीरीज को लेकर तोड़ी चुप्पी, Asia Cup में प्रदर्शन को लेकर कही बड़ी बात

उनके करियर का सबसे शानदार पल साल 2007-2008 रणजी ट्रॉफी सीजन रहा, जब उन्होंने दिल्ली को 16 साल बाद ट्रॉफी जीताने में अहम भूमिका निभाई. अपने दो दशक से भी लंबे करियर में उन्होंने 157 फर्स्ट-क्लास मैचों में 9714 रन बनाए जिसमें 27 शतक और 49 अर्धशतक शामिल रहे. बाद में वह जम्मू-कश्मीर की ओर से भी खेले और 2016 में अंतिम बार मैदान पर उतरे.

कैसा रहे है IPL करियर?

वहीं, अगर IPL करियर की बात करें तो उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी फ्रेंचाइजियों के लिए खेला है. इसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया और कोचिंग के रास्ते को पकड़ा और साल 2018 में दिल्ली रणजी टीम के मुख्य कोच बन गए. इसके बाद वह पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े. हाल ही में वह गुजरात टाइटंस के सहायक बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे हैं.

पहली बार होगा ये कारनामा

बता दें कि अगर मिथुन मनहास आधिकारिक तौर पर BCCI अध्यक्ष बनते हैं तो यह पहली बार होगा कि दिल्ली के पूर्व रणजी स्टार और अनुभवी घरेलू खिलाड़ी इस पद तक पहुंचेंगे. BCCI को दुनिया का सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है, ऐसे में मनहास की जिम्मेदारियां भी कठिन और बड़ी होने वाली है.

यह भी पढ़ें: IND vs OMAN Asia Cup : ओमान के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे सूर्यकुमार यादव, किया खुलासा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?