Home खेल IND vs ENG 4th Test 2025: क्या चौथे टेस्ट में विकेटकीपिंग करेंगे ऋषभ पंत? सामने आया अभ्यास वीडियो, गिल की बढ़ी उम्मीदें

IND vs ENG 4th Test 2025: क्या चौथे टेस्ट में विकेटकीपिंग करेंगे ऋषभ पंत? सामने आया अभ्यास वीडियो, गिल की बढ़ी उम्मीदें

by Jiya Kaushik
0 comment

IND vs ENG 4th Test 2025: अब देखना यह होगा कि क्या पंत अपनी विकेट के पीछे की चपलता और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर भारत को बराबरी दिला पाएंगे या नहीं.

IND vs ENG 4th Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज निर्णायक मोड़ पर आ चुकी है. 5 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है, और चौथा टेस्ट भारतीय टीम के लिए ‘करो या मरो’ जैसा साबित होने वाला है. इसी बीच फैंस और टीम मैनेजमेंट के बीच सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ था, क्या ऋषभ पंत चौथे टेस्ट में विकेटकीपिंग करेंगे? अब इस सवाल का जवाब सामने आया है, और वह भी एक वायरल वीडियो के साथ.

तीसरे टेस्ट में चोटिल हुए थे ऋषभ पंत

तीसरे टेस्ट के पहले दिन ही ऋषभ पंत को उंगली में चोट लग गई थी, जिसके चलते वह मैदान से बाहर चले गए थे. उस मैच में ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई थी. पंत ने हालांकि बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन वह पूरी तरह फिट नजर नहीं आए. ऐसे में चौथे टेस्ट में उनकी भूमिका को लेकर असमंजस बना रहा.

वीडियो ने साफ कर दी तस्वीर

हाल ही में मैनचेस्टर से सामने आए एक वीडियो में ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग का अभ्यास करते देखा गया. उन्होंने लंबे समय तक विकेट के पीछे अभ्यास किया और कहीं भी कोई असहजता नजर नहीं आई. यह वीडियो टीम इंडिया के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है, क्योंकि इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि पंत चौथे टेस्ट में विकेटकीपर के रूप में मैदान पर उतर सकते हैं.

बल्लेबाजी में भी दिखाया दम

पंत ने इस सीरीज में अब तक शानदार बल्लेबाजी की है. पहले टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने शतक (134 और 118 रन) जड़े थे. दूसरे टेस्ट में उन्होंने 25 और 65 रन की उपयोगी पारियां खेलीं. तीसरे टेस्ट में चोट के बावजूद उन्होंने पहली पारी में 74 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 9 रन पर आउट हुए थे. उनकी फॉर्म टीम के लिए बहुत बड़ा हथियार साबित हो सकती है.

चौथा टेस्ट है भारत के लिए आखिरी मौका

फिलहाल सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की, दूसरा भारत ने अपने नाम किया, और तीसरे में इंग्लैंड फिर हावी रहा. अब चौथे टेस्ट में अगर भारत हार जाता है तो सीरीज से बाहर हो जाएगा. वहीं, जीत दर्ज करने पर भारत स्कोर 2-2 से बराबर कर सकता है और सीरीज का रोमांच अंतिम मैच तक ले जा सकता है.

टीम इंडिया की चोटिल प्लेइंग XI

भारतीय टीम इस समय कई चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है. नितीश कुमार रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं, अर्शदीप सिंह भी चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. ऐसे में ऋषभ पंत का फिट रहना और विकेटकीपिंग के लिए उपलब्ध होना टीम की रणनीति के लिहाज से बेहद अहम है.

ऋषभ पंत का अभ्यास करते हुए वीडियो सामने आने के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि वह चौथे टेस्ट में विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे. उनकी मौजूदगी से न सिर्फ टीम का बैलेंस सुधरेगा बल्कि गिल और टीम मैनेजमेंट की एक बड़ी चिंता भी दूर हो गई है. अब देखना यह होगा कि क्या पंत अपनी विकेट के पीछे की चपलता और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर भारत को बराबरी दिला पाएंगे या नहीं.

यह भी पढ़ें: Hashim Amla ने चुने अपने 3 पसंदीदा खिलाड़ी, पोंटिंग-सचिन को किया नजर अंदाज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?