Kerala News : केरल में नए स्तर पर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने से पहले अमित शाह ने केरल में BJP की नई टीम का एलान किया है. साथ ही एक नए केंद्र का भी उद्घाटन किया.
Kerala News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार की रात केरल में पहुंचे हैं और यहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई राज्य समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने पुथरीकंदम मैदान में वार्ड स्तरीय बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की विशाल सभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह कहा कि BJP के लिए सरकार में मुख्यमंत्री रखने से ज्यादा जरूरी यह सुनिश्चित करना है कि उसका राज्य कार्यालय विकसित केरलम का केंद्र बने. गृह मंत्री शाह ने यह भी कहा कि विकसित भारत का रास्ता विकसित केरल से होकर गुजरेगा. इसलिए BJP का मूल उद्देश्य विकसित केरलम है.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे शाह
गृह मंत्री शाह ने इस साल होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के नए अभियान की शुरुआत कर दी. इस अभियान के तहत उन्होंने नई राज्य समिति का कार्यालय मरारजी भवन का उद्घाटन किया है. वहीं, शुक्रवार की देर रात में केरल में पहुंचे गृह मंत्री शाह ने दिवंगत पूर्व BJP प्रदेश अध्यक्ष केजी मरार की अर्ध-कांस्य प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की, जिसे नए भवन के केंद्रीय कक्ष में स्थापित किया गया है. बता दें कि जब अमित शाह नए भवन का दौरा कर रहे थे उस वक्त BJP के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर और पार्टी की केरल इकाई के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.
दिल्ली लौटने से पहले राजराजेश्वर मंदिर में करेंगे दर्शन
अमित शाह एक बंद कमरे में BJP राज्य नेतृत्व की बैठक करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा करेंगे. पार्टी की तरफ से जारी किया गया कार्यक्रम के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री शाह शाम को करीब 4 बजे तक तिरुवनंतपुरम से कन्नूर के लिए रवाना होने की उम्मीद है, जहां वे दिल्ली लौटने से पहले तलिपरम्बा स्थित प्रसिद्ध राजराजेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे. इसी बीच सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अमित शाह के कन्नूर पहुंचने से पहले जिला कलेक्टर ने हवाई अड्डे के पांच किलोमीटर के आसपास के दायरे में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून या किसी अन्य मानव रहित हवाई वाहन तीन दिनों के लिए रोक लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें- ‘51000 बांटे नियुक्ति पत्र…’ PM मोदी बोले- युवाओं के कौशल ने बढ़ाया मान, हर क्षेत्र में हुआ काम
