Kapil Mishra News : दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद विधानसभा के अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता ने नोटिस जारी किया है. साथ ही उन्होंने इस शिकायत की निंदा की है.
Kapil Mishra News : पंजाब की जालंधर पुलिस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी की एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में FIR दर्ज की थी. इस मामले में दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा और कांग्रेस विधायकों को नामजद किया गया. बताया जा रहा है कि ऑडियो की फॉरेंसिक जांच के बाद पता चला है कि आतिशी ने गुरु शब्द नहीं बोला था और वीडियो को तकनीक के माध्यम से वीडियो को तरोड़-मरोड़कर पेश किया गया था. अब इस मामले में दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को कहा कि FIR को लेकर पंजाब पुलिस के तीन बड़े अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है.
अध्यक्ष ने इसलिए किया नोटिस जारी
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नोटिस जारी करके पुलिस अधिकारियों से दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ दर्ज FIR पर 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है. गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये नोटिस पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP), स्पेशल DGP (साइबर क्राइम) और जालंधर पुलिस कमिश्नर को दिल्ली असेंबली के विशेषाधिकारों के उल्लंघन के लिए जारी किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो रिकॉर्डिंग दिल्ली विधानसभा की संपत्ति है, इसका इस्तेमाल और पंजाब पुलिस द्वारा उसके आधार पर FIR दर्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब पुलिस अधिकारियों की तरफ से जवाब मिलने के बाद ही उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
गुरु शब्द पर मचा बवाल
बता दें कि विधानसभा की वीडियो रिकॉर्डिंग की क्लिप का इस्तेमाल कानून मंत्री कपिल मिश्रा और अन्य बीजेपी नेताओं ने किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आतिशी ने पिछले साल नवंबर में 9वें सिख गुरु के 350वें शहादत दिवस को मनाने के लिए दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम पर मंगलवार की हुई बहस के बाद गुरु तेग बहादुर के अपमान का आरोप लगाया गया था. पंजाब पुलिस ने FIR में एडिटेड वीडियो सर्कुलेट करने के लिए FIR दर्ज की थी. गुप्ता ने कहा कि विधानसभा ने सभी संबंधित दस्तावेज और फोरेंसिक रिपोर्ट मांगी है, जिसके आधार पर पंजाब पुलिस ने दावा किया था कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई थी.
यह भी पढ़ें- वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए करना होगा एक कॉल, EC ने शुरू की ‘Book-a-Call with BLO’ सुविधा
