Delhi Building Collapse : इमारत ढहने के बाद मौतों का आंकड़ा बढ़ा गया और इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
Delhi Building Collapse : दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार को चार मंजिला इमारत ढह गई. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई और करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले पर अब दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है और इमारत ढहने के मामले में लापरवाही पर मामला दर्ज कर लिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई है और करीब 8 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि चार मंजिला इमारत में बचाव कार्य अब समाप्त हो गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
हर एंगल से की जा रही है जांच
इमारत ढहने के बाद जिन लोगों की मौत हुई है उनमें अब्दुल मतलूब (50), उनकी पत्नी राबिया (46), बेटे जावेद (23) और अब्दुल्ला (15), बेटी ज़ुबिया (27) और दो साल की पोती फौजिया शामिल है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मलबे से शव निकालने के बाद GTB अस्पताल में भेज दिए गए हैं. इसके अलावा तलूब के बेटे परवेज़ (32), नावेद (19), परवेज की पत्नी सिजा और उनके एक साल के बेटे अहमद समेत 8 लोग घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने BNS की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग गिरने की जांच हर एक एंगल से की जा रही है और अब बचाव कार्य अभियान भी पूरा हो गया है.
2 घंटे बाद इमारत गिरती तो मौतों का आंकड़ा बढ़ जाता
बता दें इस बिल्डिंग में मृतक परिवार ड्राई क्लीनिंग का व्यवसाय करने वाला 20 साल पुरानी इमारत में रहने आया था और वह तब आया था जब गौतमपुरी स्थित उनके पिछले घर में साल की शुरुआत में आग लग गई थी. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि जनता कॉलोन की इमारत ढही है उसके ग्राउंड फ्लोर पर आंगनबाड़ी केंद्र चलाया जाता था जहां पर छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने के लिए आया करते थे. अगर यह इमारत सुबह 7 बजे न गिरकर 9 बजे करीब गिरी होती तो यह मौतों का आंकड़ा बहुत ज्यादा होता और कई मासूम बच्चों की मौत हो जाती. लोगों ने आगे कहा कि अब्दुल मतलूब के परिवार के साथ इस तरह का हादसा दिल दहला गया था और हम इस बात का शुक्र कर रहे हैं कि आंगनबाड़ी के समय इमारत नहीं गिरी. इमारत गिरने से जहां एक तरफ लोग दुखी थे तो दूसरी तरफ मासूम बच्चे दहशत में हैं.
यह भी पढ़ें- ‘चुनाव आयोग बना मोदी सरकार की कठपुतली…’ बिहार मामले में कपिल सिब्बल ने साधा निशाना
