Eknath Shinde X Hack: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का सोशल मीडिया अकाउंट एक्स हैक हो गया. इसके बाद से इसपर पाकिस्तान और तुर्की के झंडे दिखाई दिए.
Eknath Shinde X Hack: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का सोशल मीडिया अकाउंट X हैक हो गया. इसके बाद से हैकर्स ने इसपर पाकिस्तान और तुर्की के झंडे दिखाई दिए. हालांकि, अकाउंट को अब सुरक्षित कर लिया गया है. इतना ही नहीं लाइव-स्ट्रीमिंग के दौरान दोनों देशों की फोटो भी दिखाई गई. यह घटना ऐसे टाइम पर हुई है जब एशिया कप में भारत और पाक की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं. जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने तुरंत साइबर क्राइम पुलिस को सूचित किया और उनके अकाउंट को सुरक्षित रख लिया है.
30 से 45 मिनट में अकाउंट सुरक्षित
अधिकारियों ने जानकारी दी कि डिप्टी CM के X हैंडल की देखरेख करने वाली टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए लगभग 30 से 45 मिनट में अकाउंट को सुरक्षित कर लिया है. इसे लेकर अधिकारी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से सरकारी अधिकारियों और जनता दोनों की डिजिटल सुरक्षा पर सवाल उठते हैं. सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर अधिकारियों की जानकारी सुरक्षित रखने के लिए नियमित निगरानी की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें: New Announcement: CM नीतीश कुमार ने फिर किया बड़ा एलान, नवरात्र से पहले विकास मित्रों को दिया तोहफा
पहले भी हो चुका है ऐसा
ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी आधिकारिक एक्स अकाउंट को हैक किया गया है. हाल में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के एक्स अकाउंट को हैक किया गया था. इसमें अजीबो-गरीब पोस्ट शेयर किए गए थे. हालांकि, बाद में उसे भी रिकवर कर लिया गया.
सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े
इस घटना को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने साइबर सुरक्षा पर सवाल उठाए और मांग की कि राज्य का गृह विभाग लोगों को ऐसे खतरों से बचाने के लिए स्पष्ट जवाब दें.
यह भी पढ़ें: आज शाम 5 बजे Pm Modi देश को करेंगे संबोधित, GST सुधारों पर दे सकते हैं जानकारी
