Landslide in Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से आए भूस्खलन से आम लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. वहीं, कुल्लू में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 6 लोग मलबे में दब गए.
Landslide in Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. अचानक आए भूस्खलन की वजह के दो मकान ढह गए, जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 लोग मलबे के ढेर में दब गए. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की एक टीम ने एक महिला समेत तीन लोगों को बचाया और एक शव बरामद किया. NDRF के सहायक कमांडेंट संतोष ने कहा कि तीन लोगों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मलबे में दबे छह लोगों की लगातार तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम पहले से ही एक स्थल पर काम कर रहे थे, जिसके कारण हमने आनन-फानन में 10 मिनट के भीतर तीन लोगों को बचा लिया.
बचाए गए लोगों ने बताई आपबीती
इससे पहले मंगलवार की रात अखाड़ा बाजार में दो मकान ढहने से NDRF के एक जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई थी और दबे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी था. दूसरी तरफ कुल्लू के उपायुक्त तोरुल एस रवीन ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर लैंड्सलाइड हुआ है. वहीं, NDRF की तरफ से बचाए गए तीन लोगों में से एक राधिका सांख्यान ने बताया कि जब भूस्खलन उनके घर पर आया, तब वह अपनी रसोई में चाय बना रही थी. उन्होंने बताया कि भूस्खलन आने के बाद मैं बर्तन और मलबे के नीचे दब गई और इस दौरान रसोई का दरवाजा भी गिर गया. इसके अलावा सड़कों में दरारें आने से आवागमन काफी प्रभावित हुआ है.
सड़कों और हाई-वे किए बंद
बता दें कि भारी बारिश आने के वजह से राज्य में सभी सरकारी और निजी कॉलेज, स्कूल, आंगनवाड़ी और कोचिंग सेंटर 7 सितंबर तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) के मुताबिक, मंडी 294, कुल्लू में 226, शिमला में 216, चंबा में 204 और सिरमौर जिले में 91 सड़कें अवरुद्ध हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग-3 (मंडी-धर्मपुर मार्ग), राष्ट्रीय राजमार्ग-5 (पुराना हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग), राष्ट्रीय राजमार्ग-21 (चंडीगढ़-मनाली मार्ग), राष्ट्रीय राजमार्ग-205 (खरड़ से स्वारघाट), राष्ट्रीय राजमार्ग-305 (औट-सैंज मार्ग) और राष्ट्रीय राजमार्ग-505 (खाब से ग्राम्फू) बंद कर दिए गए हैं.
बिजली और जलापूर्ति प्रभावित
SEC ने गुरुवार सुबह बताया कि बारिश के कारण राज्य भर में 2,809 बिजली ट्रांसफार्मर और 1,081 जलापूर्ति भी बुरी तरह से प्रभावित हुई. शिमला-कालका रेलमार्ग पर भूस्खलन के बाद शुक्रवार तक ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई और बुधवार शाम से धर्मपुर में 74.6 मिली बारिश हुई.
यह भी पढ़ें- दिल्ली सचिवालय तक पहुंचा बाढ़ का पानी, आसपास के इलाके और राहत शिविर डूबे
