Delhi: सुबह जब दीपक अपनी बेटी के साथ टहलने निकला तो उसके ऊपर अज्ञात हमलावरों ने हमला बोल दिया. गोली लगने के कारण दीपक की मौत हो गई.
Delhi: राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. यहां सुबह-सुबह लोगों को फायरिंग की आवाज आई. लोगों में दहशत थी कि आखिर हुआ क्या है. पता चला कि मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना में मरने वाले का नाम दीपक बताया जा रहा है. लेकिन ये कोई साधारण व्यक्ति नहीं था, जानकारी के मुताबिक ये गैंगस्टर मंजीत महल का भांजा बताया जा रहा है. बवाना में रहने वाला दीपक अपनी बेटी के साथ घटना के समय मॉर्निंग वॉक पर निकला था.
दीपक की बेटी को भी लगी गोली
सुबह जब दीपक अपनी बेटी के साथ टहलने निकला तो उसके ऊपर अज्ञात हमलावरों ने हमला बोल दिया. गोली लगने के कारण दीपक की मौत हो गई, जबकि एक गोली उसकी बेटी को भी लगी. बेटी के हाथ में गोली लगी थी जिसका अभी इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि दीपक की उम्र 43 साल थी. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को गैंगवार की आशंका
पुलिस इस घटना के पीछे के कारणों को पता करने का प्रयास कर रही है. हालांकि पुलिस को इस बात की आशंका है कि इस घटना के पीछे गैंगवार की रंजिश हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि मृतक दीपक गैंगस्टर मंजीत महल का भांजा लगता है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक कपिल सांगवान गैंग ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार दीपक का कोई आपराधिक बैकग्राउंड नहीं था. दीपक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें..दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2948 को बम से उड़ाने की धमकी