PM Modi in Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम पटना में विशाल रोड शो किया. रोड शो के दौरान काफी भीड़ थी. रोड शो की शुरुआत दिनकर गोलंबर से हुई.
PM Modi in Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम पटना में विशाल रोड शो किया. रोड शो के दौरान काफी भीड़ थी. रोड शो की शुरुआत दिनकर गोलंबर से हुई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता राजीव रंजन सिंह ‘ललन’, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद मौजूद थे. जब मोदी का काफिला शहर की सड़कों से गुजरा, तो प्रधानमंत्री ने सड़क के दोनों ओर इमारतों की छतों पर जमा भीड़ की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया. विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए राज्य का दौरा कर रहे मोदी की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हुए. रोड शो नाला रोड, ठाकुरवाड़ी और बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के पास उद्योग भवन में समाप्त हुआ. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री पटना साहिब गुरुद्वारा गए. लोगों में पीएम के रोड शो का उत्साह रहा. लोग अपने घरों की बालकनी, छत से पीएम मोदी की आरती उतारते नजर आए.
तीन को कटिहार में जनसभा
पटना में जिधर से पीएम मोदी का रोड शो गुजरा, हर तरफ भारी भीड़ बैरिकेडिंग के दूसरी तरफ नजर आई. इससे पहले उन्होंने नवादा और आरा में जनसभा को संबोधित किया. वहां पर महागठबंधन पर जमकर हमला बोला. पीएम ने एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट देने की अपील की. इसके बाद तीन नवंबर को पीएम कटिहार में जनसभा करेंगे. पटना में पीएम ने 2.8 किलोमीटर का रोड शो किया. पीएम का रोड शो दिनकर गोलंबर से शुरू हुआ. वहां से नाला रोड, ठाकुरबाड़ी रोड, बारी पथ, बाकरगंज के रास्ते उद्योग भवन तक गए. रोड शो के लिए 10 स्वागत स्टॉल बनाए गए. रोड शो के दौरान हर तरफ दीपावली की तरह जगमग रोशनी से सजावट की गई थी. हजारों लोग पूरे रास्ते मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे.
धन्यवाद पटना… रोड शो के दौरान आपके अपार स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं! https://t.co/ahtnc5EX1L
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2025
ढोल नगाड़ों के साथ PM का स्वागत
पीएम के ऊपर फूलों की बारिश भी होती रही. 10 जगहों पर ढोल नगाड़ों और पारंपरिक सांस्कूतिक कार्यक्रमों के साथ पीएम का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की जिम्मेदारी बांकीपुर विधानसभा के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक नितिन नवीन को सौंपी गई थी. रोड शो के दौरान महिलाएं सामा-चकेवा जैसी बिहारी संस्कृति दिखाती हुई पीएम मोदी के सामने नजर आईं. महिलाएं पीएम मोदी की आरती उतारती नजर आईं. पीएम मोदी ने पूरे रास्ते लगातार लोगों का अभिवादन किया. जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने भी अपनी तैयारी पूरी कर रखी थी. रूट को क्लियर रखने और भीड़ नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए थे. करीब 2000 से अधिक अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. इधर, ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया था. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, कदमकुआं से दरियापुर जाने वाला रास्ता बंद था.
ये भी पढ़ेंः अमित शाह का लालू परिवार पर हमला: कहा, तेजस्वी की सरकार बनी तो बनेंगे ‘हत्या-अपहरण-वसूली’ के तीन मंत्रालय
