Himachal Accident: हिमाचल के सिरमौर जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हो गए.
Himachal Accident: हिमाचल के सिरमौर जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हो गए. बस लगभग 300 फीट खाई में गिर गई. हादसा होते ही वहां चीखपुकार मच गई. हादसा सिरमौर जिले के हरिपुरधार में हुआ. एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि सिरमौर जिले में हरिपुरधार के पास कुपवी से शिमला जा रही एक प्राइवेट बस के सड़क से नीचे गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. बस में 30-35 लोग सवार थे. कहा कि हादसे के संबंध में और जानकारी का इंतजार है. मैं मौके पर जा रहा हूं. पुलिस और दूसरी बचाव टीमें घायलों को निकालने की कोशिश कर रही हैं.
मौके पर पहुंचे एसपी सिरमौर
पुलिस ने बताया कि घायलों को घटनास्थल से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. जबकि यात्रियों की जान बचाने के लिए राहत व बचाव कार्य में तेजी लाई गई है. स्थानीय ग्रामीण घायलों को खाई से निकालकर बाहर ला रहे हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मची है. हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिरमौर एनएस नेगी मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि आठ के करीब लोगों के मौत की जानकारी मिली है. पुलिस मामले में बचाव कार्यों में जुट गई है. बताया जाता है कि हादसे का शिकार हुई निजी बस कुपवी से हरिपुरधार होकर शिमला की ओर जा रही थी. इस दौरान बस हरिपुरधार बाजार से निकलकर जैसे ही शिमला की तरफ करीब 200 मीटर आगे बढ़ी, तभी चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया. इसके बाद बस सड़क से फिसलते हुए गहरी खाई में पलट गई. काफी गहरी खाई होने के कारण बस के परखच्चे उड़ गए.
सबसे पहले मौके पर पहुंचे ग्रामीण
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सबसे पहले आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्यों में जुट गए. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंची. खाई से घायलों को निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश ने बताया कि सभी टीमें युद्ध स्तर पर बचाव कार्य में लगी हुई हैं. उन्होंने बताया कि संगड़ाह, राजगढ़ और ददाहू से पुलिस व बचाव दलों को घटनास्थल पर भेजा गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
ये भी पढ़ेंः बेंगलुरु में हिरासत में युवक की हत्या: एक इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित, जांच CID के हवाले
