Home Latest News & Updates ‘भारत का कप्तान…’ रोहित शर्मा से ऐसा क्यों बोले जय शाह? पत्नी रितिका भी हंसी और SRK मुस्कराए

‘भारत का कप्तान…’ रोहित शर्मा से ऐसा क्यों बोले जय शाह? पत्नी रितिका भी हंसी और SRK मुस्कराए

by Sachin Kumar
0 comment
Jay Shah And Rohit Sharma Video Viral

IND vs NZ ODI Series : रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की कप्तानी के दौरान दो बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीताने का काम किया. इसी बीच जय शाह के बयान से वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं.

IND vs NZ ODI Series : भारतीय एकदिवसीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को एक इवेंट में ICC के अध्यक्ष जय शाह ने भारत का कप्तान कहकर संबोधित किया. इस बात को सुनकर रोहित शर्मा के चेहरे पर मुस्कान आ गई और अब उनका ऐसा रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामला यह है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम इंडिया की कप्तानी सौंप दी गई थी. हालांकि, अपनी कप्तान के दौरान रोहित ने भारतीय टीम को कई सफलताएं दिलाई हैं. उनकी अगुवाई में ही टीम इंडिया ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी और टी-20 विश्व कप जीतने का काम किया था.

कप्तान छोड़ने के बाद भी कैप्टन माना

रोहित शर्मा पहले ही टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और उनके बाद टी-20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंप दी गई है जबकि वनडे और टेस्ट के कप्तान शुभमन गिल हैं. अब रोहित शर्मा अपने करियर के अंतिम दौर में पहुंच गए हैं और उनकी नजर विश्व कप 2027 जीताने पर टिकी हुई है. इसके बाद बावजूद हाल ही में आयोजित United in Triumph कार्यक्रम में जय शाह ने रोहित को अपना कप्तान कहकर संबोधित किया. ICC चैयरमेन ने मंच से कहा कि हमारे कप्तान यहां पर बैठे हैं और मैं उन्हें कप्तान ही कहूंगा, क्योंकि भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी जीताने में अहम भूमिका निभाई है. साथ ही 2023 में खेले गए विश्व कप में हमने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी लेकिन ट्रॉफी नहीं उठा पाए थे.

56 मैचों में से 42 में जीत दिलाई

जय शाह ने कहा कि साल 2024 में मैंने राजकोट में कहा था कि अगला विश्व कप हम जरूर जीतेंगे. इस बात को सुनने के बाद रोहित शर्मा सुनने मुस्करा दिए और उनका अब यह रिएक्शन फैंस को खूब पसंद आ रहा है. साथ ही पास में बैठी उनकी पत्नी रितिका भी जमकर हंसने लगी. इसके अलावा बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख भी मुस्कराने लगे थे. आपको बताते चलें कि साल 2021 में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की फुल टाइम कप्तानी संभाली थी. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 56 मैचों में कप्तानी की और उनमें से 42 जीते, 12 हारे और एक मैच टाई हो गया. साथ ही 1 नतीजा नहीं आना पाया. साथ ही उन्होंने साल 2018 में स्टैंड-इन कैप्टन रहते हुए एशिया कप जिताया.

रोहित शर्मा का योगदान सराहा जाएगा

इसके बाद 2023 में फुल टाइम कप्तान के रूप में भी एशिया कप ट्रॉफी भारत के नाम की. वहीं, 2023 में वनडे विश्व कप में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाया और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर अपनी कप्तानी का अंत किया. भले ही रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तानी नहीं है लेकिन उनकी उपलब्धियों को क्रिकेट फैंस हमेशा याद रखेंगे.

यह भी पढ़ें- ’37 साल का रिकॉर्ड और 7 सीरीज…’ अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ये रिकॉर्ड है गजब!

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?