Home Top News चोरों ने रोक ली दिल्ली मेट्रो की रफ्तार, लाखों लोग हुए परेशान; देरी से पहुंचे दफ्तर

चोरों ने रोक ली दिल्ली मेट्रो की रफ्तार, लाखों लोग हुए परेशान; देरी से पहुंचे दफ्तर

by Nishant Pandey
0 comment
चोरों ने रोक ली मेट्रो की रफ्तार, लाखों लोग हुए परेशान; देरी से पहुंचे दफ्तर- Live Times

Delhi Metro News: दिल्ली (Delhi) की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो की सेवाएं शनिवार को रेड लाइन पर थोड़ी देर से शुरू हुईं.

24 August, 2024

Delhi Metro News: दिल्ली (Delhi) की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो की सेवाएं शनिवार को रेड लाइन पर थोड़ी देर से शुरू हुईं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कहा कि शनिवार सुबह रेड लाइन पर चोरों ने केबल चोरी करने की कोशिश की. जिसके चलते तकनीकी खराबी आने के कारण शाहदरा और दिलशाद गार्डन के बीच मेट्रो सेवाएं कुछ देर के लिए प्रभावित हुईं. सेवाएं प्रभावित होने से लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रेड लाइन दिल्ली के रिठाला को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के न्यू बस अड्डा से जोड़ती है.

सिग्नलिंग केबल को हुआ नुकसान

DMRC के प्रमुख कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि सुबह के समय रेड लाइन पर चोरी के प्रयास के कारण सिग्नलिंग केबल को चोरों ने नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को असुविधा न हो इसलिए दिन के समय दिलशाद गार्डन और शाहदरा स्टेशनों के बीच ट्रेनों को सीमित गति से चलाया जा रहा है. दोनों स्टेशनों के बीच सेवाएं 25 किलोमीटर प्रति घंटे की सीमित गति से चल रही हैं.

अंतिम सेवा के बाद होगा मरम्मत

CED अनुज दयाल ने कहा कि मेट्रो की अंतिम सेवा के बाद ही मरम्मत कार्य को शुरू किया जाएगा. चोरी के प्रयास के दौरान क्षतिग्रस्त हुई केबलों को बदलने के लिए ट्रैक तक पहुंच प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि केबलों को बदलने में समय लगेगा. इसके बारे में हम सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार यात्रियों को अपडेट दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?