Home Top News Keshav Prasad Maurya ने इस बार ‘संगठन’ की जगह ‘पार्टी’ का किया जिक्र, कहा- अति आत्मविश्वास के कारण हारे चुनाव

Keshav Prasad Maurya ने इस बार ‘संगठन’ की जगह ‘पार्टी’ का किया जिक्र, कहा- अति आत्मविश्वास के कारण हारे चुनाव

by Divyansh Sharma
0 comment
Keshav Prasad Maurya ने इस बार संगठन की जगह पार्टी का किया जिक्र, कहा अति आत्मविश्वास के कारण हारे चुनाव

UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य ने (Keshav Prasad Maurya) इस बार संगठन की जगह पार्टी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि चुनाव पार्टी लड़ती है, सरकार नहीं.

29 July, 2024

UP Politics: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लेकर अटकलों का दौर जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने फिर से बड़ा बयान दिया है. केशव प्रसाद मौर्य ने BJP ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में कहा कि हम लोकसभा चुनाव के दौरान कई सीटें अति आत्मविश्वास के कारण हारे हैं. साथ ही उन्होंने इस बार संगठन की जगह पार्टी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि चुनाव पार्टी लड़ती है, सरकार नहीं. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर काउंटर करने की बात कही.

लगता है कुछ करवट बदलने वाला है- केपी मौर्य

सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में BJP ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल हुए. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कार्यकर्ता BJP सरकार के खिलाफ फैलाई जा रही अफवाहों पर काउंटर करें. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में BJP की सीटें कम होने का कारण अति आत्मविश्वास है. उन्होंने कहा कि हम अति आत्मविश्वास की वजह से सीटें हारे. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग कार्यसमिति की बैठक में आज बड़ी संख्या में मीडिया आई है. लगता है कुछ करवट बदलने वाला है.

मीडिया में बहुत फेंकू लोग भी हैं- केपी मौर्य

वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मीडिया में बहुत फेंकू लोग भी हैं. मीडिया में क्या चल रहा है और सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है. इसपर ज्यादा ध्यान न दें लेकिन सतर्क रहें और जवाब दें. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर इशारों ही इशारों में हमला बोलते हुए कहा कि सिर्फ सोशल मीडिया पर फ़ोटो पोस्ट करने से कुछ नहीं होगा. अखिलेश यादव और कांग्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देना है. केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि SP में अभी और भगदड़ मचने वाली है. बता दें कि यूपी की दस सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, ऐसे में पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए BJP की ओर से ओबीसी कार्य समिति की बैठक की गई.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?