Home Top News 12 फरवरी को मतदान: बांग्लादेश में चुनावी सरगर्मी के बीच अमेरिका ने जताई राजनीतिक हिंसा की चिंता

12 फरवरी को मतदान: बांग्लादेश में चुनावी सरगर्मी के बीच अमेरिका ने जताई राजनीतिक हिंसा की चिंता

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
12 फरवरी को मतदान: बांग्लादेश में चुनावी सरगर्मी के बीच अमेरिका ने जताई राजनीतिक हिंसा की चिंता

Safety Warning: अमेरिका ने शुक्रवार को बांग्लादेश में अपने नागरिकों के लिए “सुरक्षा चेतावनी” जारी की. अमेरिका ने अपने नागरिकों से सतर्क रहने और भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने का आग्रह किया है.

Safety Warning: अमेरिका ने शुक्रवार को बांग्लादेश में अपने नागरिकों के लिए “सुरक्षा चेतावनी” जारी की. अमेरिका ने अपने नागरिकों से सतर्क रहने और भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहने का आग्रह किया है. चेतावनी में कहा गया है कि चुनाव अवधि के दौरान राजनीतिक हिंसा या चरमपंथी हमले हो सकते हैं, जिनमें रैलियों, मतदान केंद्रों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा सकता है. बांग्लादेश स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक सलाह में नागरिकों को प्रदर्शनों से बचने और किसी भी बड़ी सभा के आसपास सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. बांग्लादेश में 12 फरवरी को संसदीय चुनाव और राष्ट्रीय जनमत संग्रह एक साथ होंगे. सुरक्षा चेतावनी में कहा गया है कि चुनाव अवधि के दौरान राजनीतिक हिंसा या चरमपंथी हमले हो सकते हैं, जिनमें रैलियों, मतदान केंद्रों और धार्मिक स्थलों जैसे कि चर्च, मंदिर, मस्जिद और अन्य धार्मिक महत्व के स्थानों को निशाना बनाया जा सकता है.

10 फरवरी से वाहनों पर पाबंदी

चेतावनी में आगे कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए और याद रखना चाहिए कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन या रैलियां भी हिंसक रूप ले सकती हैं और हिंसा में तब्दील हो सकती हैं. आपको प्रदर्शनों से बचना चाहिए और किसी भी बड़ी सभा के आसपास सावधानी बरतनी चाहिए. बांग्लादेश सरकार ने 10 फरवरी से मोटरसाइकिलों और 11 व 12 फरवरी को सभी प्रकार के परिवहन पर प्रतिबंध की घोषणा की है. सलाह में कहा गया है कि ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास में 11 और 12 फरवरी को सीमित सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. इसमें अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा करने और कम प्रोफ़ाइल बनाए रखते हुए वैकल्पिक यात्रा मार्गों की योजना बनाने की भी सलाह दी गई है. शुक्रवार को बांग्लादेश में अमेरिकी राजदूत ब्रेंट टी क्रिस्टेंसन ने जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख शफीकुर रहमान से मुलाकात की और आगामी चुनावों पर चर्चा की. बैठक के बाद राजदूत ने कहा कि आज हमारी मुलाकात में मैंने जमात के अमीर डॉ. शफीकुर रहमान के आगामी चुनावों पर विचार सुने.

2,000 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

संयुक्त राज्य अमेरिका बांग्लादेश की सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ मिलकर साझा शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है. सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संगबाद संगस्था (बीएसएस) के अनुसार, 12 फरवरी को होने वाले चुनावों में 300 संसदीय सीटों के लिए 50 से अधिक राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों और स्वतंत्र उम्मीदवारों सहित लगभग 2,000 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. पुलिस आंकड़ों के अनुसार, 22 जनवरी को औपचारिक चुनाव अभियान शुरू होने के बाद से गुरुवार तक अब तक चार लोगों की हत्या हो चुकी है. इसमें यह भी बताया गया है कि कम से कम 16 देशों ने बांग्लादेश के 13वें आम चुनाव के लिए कुल 57 चुनाव पर्यवेक्षकों को भेजने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभरी है. पिछले साल अंतरिम सरकार द्वारा अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग को भंग करने के बाद देश के बदले हुए राजनीतिक परिदृश्य में अग्रणी भूमिका निभाने वाले नेता सक्रिय हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंः गाजा-मिस्र को जोड़ने वाला राफा क्रॉसिंग 2 साल बाद खोलेगा इजराइल! अब होगा आवागमन शुरू

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?