Suryakumar Yadav Video Viral : न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मुकाबले खेलने के लिए भारतीय टीम केरल में पहुंच गई है. इस दौरान BCCI ने सूर्या और संजू का एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Suryakumar Yadav Video Viral : न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम मुकाबले से पहले भारतीय टीम केरल पहुंची है. इस मैच में तिरुवनंतपुरम पहुंचना विकेटकीपर संजू सैमसन के लिए खास रहा. वह केरल के ही रहने वाले हैं और यहां के लोकल बॉय हैं. स्थानीय लोगों के बीच उनकी छवि खास है और जब टीम इंडिया एयरपोर्ट पर पहुंची तो वह किसी से छिपी भी नहीं. इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस पल को और भी खास बना दिया, जब उन्होंने बॉडीगार्ड की एक्टिंग की. खास बात यह रही कि घर तो सैमसन का था लेकिन उनकी मेहमान नवाजी कप्तान सूर्या ने खुद की.
ऐसे बने कप्तान सूर्या बॉडीगार्ड
BCCI ने टीम इंडिया का केरल पहुंचने पर एक वीडियो शेयर किया. उस वीडियो में देखा जा सकता है कि संजू सैमसन के साथ सूर्य कुमार यादव खूब मस्ती कर रहे हैं. ये वीडियो तिरुवंतपुरम के एयरपोर्ट का है, जिसमें जब संजू एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे उस दौरान सूर्या अचानक उनके आगे आ जाते हैं और इस तरह से पेश आते हैं कि जैसे वह उनके बॉडीगार्ड हैं. साथ ही कप्तान सूर्या लोगों से रास्ता देने की अपील करते हैं और फैंस से भी आग्रह करते हैं कि वह संजू को परेशान न करें. वहीं, बोर्ड ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- दोस्तों संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव के बीच इस हंसी-मजाक को मिस न करें.
चेटा को परेशान मत कीजिए
वायरल वीडियो में साफतौर से ये सुना जा सकता है कि कृपया आप लोग रास्ता दीजिए और हमारे चेटा को बिल्कुल भी परेशान मत कीजिए. मलयालम में चेटा शब्द का अर्थ बड़ा भाई होता है. इस दौरान सूर्या ने न केवल स्थानीय लोगों से जुड़ा दिखाया बल्कि संजू के चेहर पर मुस्कराहट लेकर आ गए. इस पल को देखने के बाद समझा जा सकता है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी मैच से पहले और बाद में कितनी मस्ती करते हैं.
तिरुवनंतपुरम को लेकर भावुक हुए संजू
इसके अलावा वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि सूर्या जब संजू के साथ मस्ती कर रहे थे तो उस वक्त विकेटकीपर ने कहा कि जब तिरुवनंतपुरम में आते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है. लेकिन इस बार का अनुभव पहले से भी खास है. वजह साफ है कि घरेलू मैदान पर भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर खेलने के लिए उतरना है और यह पल किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत खास होता है.
यह भी पढ़ें- क्या विराट कोहली का इस्टांग्राम हुआ था हैक? फिर हुआ एक्टिवेट, 27 करोड़ फॉलोअर्स को राहत; जानें मामला
News Source: Press Trust of India (PTI)
