Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रों ने अपने यात्रियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. अब रविवार के दिन भी सभी यात्री आसानी से सफर कर पाएंगे.
24 August, 2024
Delhi Metro Services Revised on Sundays: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रविवार को अपनी सेवा के समय में कुछ बदलाव किया है. जिसकी जानकारी DMRC ने ट्वीट कर दी है. अब दिल्ली-NCR के लोग मेट्रो में हर रविवार को सुबह 8 बजे से नहीं बल्कि सुबह 6 बजे से सफर कर पाएंगे. सबसे पहले यह सुविधा DMRC द्वारा फेज-3 कॉरिडोर पर उपलब्ध कराई जा रही हैं.
X पर पोस्ट कर साझा की जानकारी
DMRC ने अपने ट्वीट के जरिए दिल्ली-NCR के यात्रियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए लिखा कि फेज-3 कॉरिडोर पर ट्रेन सेवाएं रविवार सुबह 6 बजे से उपलब्ध होंगी. यह जानकारी DMRC की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए दी गई. रविवार को सेवा प्रारंभ के समय में संशोधन करने से न केवल इन रुट के यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को भी इस सुविधा का लाभ होगा.
रविवार को दफ्तर जाने वाले यात्रियों को मिली राहत
अधिकारियों ने 23 अगस्त को कहा कि इससे सभी यात्रियों को फायदा होगा, जिनमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र या आवेदक भी शामिल हैं, जो आम तौर पर रविवार को होती हैं और इस सुविधा से सबसे बड़ा फायदा रविवार को दफ्तर जाने वाले यात्रियों को मिलेगा. साथ ही फेज-3 कॉरिडोर के अलावा इन रुटों पर भी मिलेंगी यह सुविधाएं.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट