Amrit Udyan Open Timing : राष्ट्रपति भवन का मशहूर अमृत उद्यान शुक्रवार (16 अगस्त) से एक महीने के लिए जनता के लिए खुल गया है. जिसकी टाइमिंग 10 बजे से शाम के 06 बजे तक रहेगी और सोमवार के दिन यह बंद रहेगा.
16 August, 2024
राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान इस बार आम जनता के लिए 16 अगस्त से 15 सितंबर तक खुलेगा. आम जनता के लिए खुलने से पहले इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 14 अगस्त को ही कर चुकीं हैं. साथ ही राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमृत उद्यान 16 अगस्त से 15 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक सोमवार को छोड़कर जनता के लिए खुला रहेगा.
29 अगस्त को होगी No Entry?
अमृत उद्यान में प्रवेश की आखिरी समय सीमा शाम 05 बजकर पंद्रह मिनट तक होगी. उद्यान 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों के लिए रिजर्व रहेगा और पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के लिए रिजर्व रहेगा. अमृत उद्यान में एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा और उद्यानों दर्शन निःशुल्क रहेगा.
Gate No. 35 से होगा प्रवेश
उद्यान आने वाले विजिटर गेट नंबर 35 के बाहर कियोस्क पर रजिस्ट्रेशन कराएंगे और एंट्री नॉर्थ एवेन्यू रोड के पास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से दी जाएगी. अमृत उद्यान देखने वालों को केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक फ्री शटल बस सर्विस भी दी जा रही है.
क्यों और किसने बदला Mughal Garden का नाम?
अमृत उद्यान को अंग्रेजों ने बनाया बसाया लेकिन कहा जाता है कि इसका डिजाइन ताजमहल के बगीचों और जम्मू-कश्मीर के बगीचों से इन्सपायर है. इसी वजह से इसे मुगल गार्डन कहा गया. कुछ लोगों का तर्क है कि भारत की एक बड़ी आबादी से इमोशनली कनेक्ट होने के लिए अंग्रेजों ने ये नाम रखा था. जिसे केंद्र सरकार ने 28 जनवरी, 2023 को राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदलकर अमृत उद्यान (Amrit Udyan) कर दिया. तब से लेकर अब तक लोग इसे अमृत उद्यान कहते हैं.
यह भी पढ़ें: ताज़ा पॉलिटिक्स अपडेट्स हिंदी, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स, राजनीति से जुड़ी हर बड़ी खबर
