Independence day 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अब तक का सबसे लंबा भाषण दिया.
15 August, 2024
Independence day 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित किया. अपने 11वें संबोधन में पीएम ने अब तक का सबसे लंबा भाषण दिया. लाल किले से सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड पहले से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास था. गुरुवार को उन्होंने अपने रिकॉर्ड को फिर से तोड़ दिया है. पीएम ने लाल किले की प्राचीर से 98 मिनट के भाषण दिया. पीएम ने इससे पहले साल 2016 में 96 मिनट का भाषण दिया था, अपने उस रिकॉर्ड को पीएम ने पीछे छोड़ दिया. पीएम का सबसे छोटा भाषण साल 2017 में था, जो कि केवल 56 मिनट का था.
कब दिया था पहला स्वतंत्रता दिवस भाषण
स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी तीसरे सबसे ज्यादा बार स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने और भाषण देने वाले प्रधानमंत्री भी बन गए हैं. जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद अब नरेन्द्र मोदी तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने अपना पहला स्वतंत्रता दिवस भाषण 2014 में दिया था, जो 65 मिनट तक चला था.
पीएम मोदी के पिछले भाषण
2015 में उनका भाषण करीब 88 मिनट तक चला था.
2018 में मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 83 मिनट तक बोले थे.
2019 में लगभग 92 मिनट तक उन्होंने भाषण दिया था.
2020 में स्वतंत्रता दिवस संबोधन 90 मिनट तक चला
2021 में उनका स्वतंत्रता दिवस भाषण 88 मिनट तक चला
2022 में लगभग 74 मिनट तक पीएम का भाषण चला था
2023 में पीएम मोदी का भाषण 90 मिनट लंबा था
किसने दिया सबसे छोटा भाषण
नरेन्द्र मोदी से पहले 1947 में जवाहरलाल नेहरू ने 72 का भाषण दिया था. वहीं, अगर सबसे छोटे भाषण का बात करें तो तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1954 में केवल 14 मिनट का भाषण दिया था. इसके साथ ही तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम भी सबसे छोटा भाषण देने का रिकॉर्ड दर्ज है. इंदिरा गांधी ने भी 1966 में 14 मिनट का भाषण दिया था.
यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट
