Home मनोरंजन एंटार्कटिका से लेकर त्रेतायुग तक की सैर कराएगी Rajamouli फिल्म, देखने के लिए करना होगा इंतज़ार

एंटार्कटिका से लेकर त्रेतायुग तक की सैर कराएगी Rajamouli फिल्म, देखने के लिए करना होगा इंतज़ार

by Preeti Pal
0 comment
एंटार्कटिका से लेकर त्रेतायुग तक की सैर कराएगी Rajamouli फिल्म, Priyanka-Mahesh को देखने के लिए करना होगा काफी इंतज़ार

SS Rajamouli Varanasi: एस एस राजामौली की अगली फिल्म वाराणसी को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी है.

31 January, 2026

बाहुबली और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर्स देने वाले डायरेक्टर एस एस राजामौली अपनी अगली फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में राजामौली ने अपने इस बिग प्रोजेक्ट की रिलीज़ डेट भी अनाउंस की. अब ये मचअवेटिड फिल्म 7 अप्रैल, 2027 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वैसे, राजामौली की ये फिल्म काफी खास होने वाली है. वो पहली बार तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू के साथ काम कर रहे हैं. उनके साथ ग्लोबल आइकन और बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनास भी इस फिल्म के जरिए 6 साल बाद इंडियन सिनेमा में कमबैक कर रही हैं.

सोशल मीडिया का शोर

एस एस राजामौली ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक शानदार पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 7 अप्रैल, 2027… वाराणसी. प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट किया कि वो इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस फिल्म के टाइटल का ऐलान पिछले साल नवंबर के महीने में हैदराबाद में किया गया था. अनाउंसमेंट का इवेंट इतना ग्रेंड था कि इसमें लगभग 50,000 फैंस की भारी भीड़ नज़र आई थी.

यह भी पढ़ेंः OTT पर फिल्मों की कतार, Ranveer Singh की Dhurandhar से Wonder Man तक; एंटरटेनमेंट के लिए रहिए तैयार

फिल्म की कहानी

एस एस राजामौली ने फिल्म का एक टीज़र भी जारी किया है, जो फैंस के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं है. टीज़र में दिखाई गई झलक से साफ पता चल रहा है कि ये कहानी सिर्फ एक जगह या टाइम की नहीं है. बल्कि, ये ऑडियन्स को एंटार्कटिका की बर्फीली वादियों से लेकर वाराणसी की गलियों, कीन्या के जंगलों और 512 ईस्वी से लेकर 2027 और त्रेतायुग के कालखंड तक ले जाएगी. टीज़र में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू का बहुत ही दमदार लुक दिखाया गया है. फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम ‘रुद्र’ है. एक सीन में उन्हें सांड की सवारी करते हुए और हाथ में त्रिशूल लिए वाराणसी की गलियों पर दौड़ते हुए दिखाया गया है. खून से सनी शर्ट और गले में नंदी वाला पेंडेंट पहने उनका ये अवतार सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

दमदार स्टार कास्ट

एस एस राजामौली की ‘वाराणसी’ में प्रियंका चोपड़ा ‘मंदाकिनी’ का रोल निभा रही हैं. प्रियंका और महेश बाबू के अलावा इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन ‘कुंभ’ के रोल में नजर आएंगे. फिल्म का म्यूज़िक ऑस्कर विनर एमएम कीरावनी तैयार कर रहे हैं, जिन्होंने राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ से इतिहास रचा था. इस मेगा प्रोजेक्ट को श्री दुर्गा आर्ट्स और शोइंग बिजनेस के बैनर में बनाया जा रहा है. वैसे, तो फैंस इस फिल्म को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं, लेकिन अभी उन्हें ‘वाराणसी’ को देखने के लिए काफी इंतज़ार करना पड़ेगा. अभी इस फिल्म की रिलीज़ में 1 साल से भी ज्यादा का टाइम है. ऐसे में उम्मीद है कि हर बार की तरह एस एस राजामौली इस बार भी अपनी ऑडियन्स को निराश नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ेंः अब घर बैठे सुनेंगे Sunny Deol की दहाड़, जानें कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Border 2

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?