Introduction
Highly Educated Bollywood Star: बॉलीवुड ने हमें कई अलग-अलग तरह के एक्टर्स से मिलवाया है. कोई रोमांस का किंग है तो कोई एक्शन में जबरदस्त. यही वजह है कि अलग-अलग जोनर की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाया है. सालों पहले कहा जाता था कि एक्टिंग के लिए पढ़ाई-लिखाई की कोई जरूरत नहीं है. वैसे सच है कि हिंदी सिनेमा में कई बड़े स्टार्स रह चुके हैं जिन्होंने कॉलेज की शक्ल तक नहीं देखी. इनमें से ज्यादातरों का मन पढ़ने में नहीं था तो कुछ हालात की वजह से ये तालीम नहीं ले पाए. इनमें श्रीदेवी का नाम भी आता है, जिन्होंने 4 साल की छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. जैसे-जैसे वो एक्टिंग के करीब आती गईं, वैसे-वैसे पढ़ाई से दूर होती गईं. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ाई की है. इनमें काजोल, आमिर खान, करिश्मा कपूर जैसे स्टार्स के नाम भी शामिल हैं.
वैसे, अब वक्त काफी बदल चुका है, अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर लगभग हर कोई सतर्क रहने लगा है. भले ही किसी को एक्टर ही क्यों ना बनना हो लेकिन लोग अब डिग्री लेने के लिए सीरियस हो चुके हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उन बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिनका दिमाग काफी तेज है और उन्होंने बड़ी-बड़ी डिग्रियां ले रखी हैं. इस लिस्ट में ऐसे-ऐसे नाम शालि हैं जो आज बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं.
Table of Content
- शाहरुख खान
- कार्तिक आर्यन
- सारा अली खान
- रणदीप हुड्डा
- सोहा अली खान
- परिणीति चोपड़ा
- ट्विंकल खन्ना
शाहरुख खान
अपनी लिस्ट की शुरुआत करते हैं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ. शाहरुख ने सेंट कोलंबा स्कूल में पढ़ाई की. वो हॉकी और फ़ुटबॉल जैसे खेलों में भी आगे रहे. यही वजह है कि शाहरुख को स्कूल के प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. वैसे आपको बता दें कि शाहरुख खान शुरुआत में स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाना चाहते थे. हालांकि, कंधे पर चोट लगने की वजह से वो खेल से दूर हो गए. इसके बाद शाहरुख खान ने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन करने के लिए (1985 से 1988) दिल्ली यूनिवर्सटी के हंसराज कॉलेज में एडमिशन लिया. हां, मगर वो दिल्ली के थिएटर एक्शन ग्रुप में ज़्यादा समय बिताते थे. यहां शाहरुख ने डायरेक्टर बैरी जॉन से एक्टिंग की बारीकियां सीखी. एक्टिंग के साथ-साथ शाहरुख खान ने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सटी से मास कम्युनिकेशन का कोर्स करने के लिए एडमिशन भी लिया. मगर अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए उन्हें इस कोर्स को बीच में ही छोड़ना पड़ा. इसके बाद जब शाहरुख खान मुंबई आए तो अपनी पहली फिल्म दीवाना से ही बॉलीवुड पर छा गए.
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन मेडिकल प्रोफेशनल्स के परिवार से आते हैं, उनके पिता बच्चों के डॉक्टर हैं तो वहीं मां स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. कार्तिक ने ग्वालियर के सेंट पॉल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. उन्हें साइंस में काफी दिलचस्पी थी, यही वजह है कि कार्तिक ने मुंबई में डी. वाई. पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बायोटेक्नोलॉजी में डिग्री ली. हालांकि, उनका सपना एक बड़ा एक्टर बनने का था तो पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग पर भी काम करते रहे. कार्तिक अक्सर ऑडिशन देने के लिए अपनी क्लासेस मिस कर दिया करते थे. वहीं, इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते-करते कार्तिक ने मॉडलिंग भी शुरू कर दी. तीन साल तक लगातार ऑडिशन देने के बाद, उन्होंने क्रिएटिंग कैरेक्टर्स इंस्टीट्यूट में एक्टिंग की क्लासेस लेनी शुरू कीं. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ साइन करने के बाद ही अपने माता-पिता को एक्टिंग के बारे में बताया. हां, मगर पहली फिल्म की रिलीज के बाद अपनी मां की इच्छा पूरी करते हुए कार्तिक ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कम्पलीट की.
यह भी पढ़ेंः Bollywood Actors turned Author: आलिया भट्ट से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, 6 बॉलीवुड एक्टर जो बन चुके हैं राइटर
सारा अली खान
पटौदी परिवार की लाडली सारा अली खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और अमृता सिंह की टैलेंटेड बेटी सारा अली खान ने साल 2016 में कोलंबिया यूनिवर्सटी से ग्रेजुएशन पूरी की. यहां 3 सालों में उन्होंने हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में डिग्री हासिल की. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, सारा अली खान ने साल 2018 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘केदारनाथ’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखा. पहली फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत उनके साथ लीड रोल में थे. इसके बाद वो ‘सिंबा’, ‘अतरंगी रे’, ‘लव आज कल’, ‘कुली नंबर वन’, ‘जरा हटके जरा बचके’ और ‘ऐ वतन मेरे वतन’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा का नाम बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में शामिल है. सर्जन पिता के घर पैदा हुए रणदीप ने अपना ज्यादातर बचपन भारत में ही बिताया, जबकि उनके माता-पिता विदेश में काम करते थे. इस बीच रणदीप ने मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स से अपनी शुरुआती पढ़ाई की. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने तैराकी और घुड़सवारी जैसे स्पोर्ट्स में मेडल जीते. हालांकि, जल्द ही उनकी रुचि थिएटर में बढ़ने लगी. उनका परिवार रणदीप को भी मेडिकल लाइन में ही भेजना चाहता था. रणदीप ने डीपीएस आर.के. पुरम में भी पढ़ाई की. बाद में वो मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया चले गए, जहां उन्होंने मार्केटिंग और बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की.
विदेश में रहकर रणदीप ने कई तरह की नौकरियां कीं जैसे टैक्सी चलाना, वेटर का काम और कार वॉशर की जॉब भी की. साल 2000 में भारत लौटने से पहले रणदीप ने मार्केटिंग, मॉडलिंग और थिएटर में भी हाथ आजमाया. उसी दौरान एक नाटक के लिए रिहर्सल करते समय, डायरेक्टर मीरा नायर का ध्यान उनपर गया. मीरा को रणदीप का काम इतना पसंद आया कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘मानसून वेडिंग’ का ऑफर ही दे दिया. ये रणदीप की पहली फिल्म थी जो साल 2001 में रिलीज हुई थी. इसी के साथ बॉलीवुड में उनकी जर्नी शुरू हो गई. बाद में रणदीप ने ‘हाईवे’, ‘सरबजीत’, ‘मर्डर 3’, ‘किक’ और ‘सुलतान’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.
सोहा अली खान
पटौदी के 9वें नवाब मंसूर अली खान पटौदी और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की सबसे छोटी बेटी सोहा अली खान का जिक्र भी यहां बनता है. रॉयल फैमिली में पैदा हुईं सोहा अली खान ने दिल्ली में ब्रिटिश स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की. फिर उन्होंने बैलिओल कॉलेज, ऑक्सफोर्ड में एडमिशन लिया. यहां उन्होंने मॉर्डन हिस्ट्री की पढ़ाई की. साल 2004 में सोहा अली खान ने बॉलीवुड फिल्म ‘दिल मांगे मोर!’ से डेब्यू किया. इससे पहले एक्ट्रेस ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशनशिप में मास्टर डिग्री हासिल की. भले ही सोहा अपनी मां शर्मिला, भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर खान की तरह फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाईं, लेकिन वो एक सक्सेसफुल राइटर और बिजनेसवुमन हैं.
यह भी पढ़ेंः Mufasa से मिलती है किंग खान की स्टोरी, शाहरुख खान ने खुद सुनाई सच्चे राजा की कहानी
परिणीति चोपड़ा
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी पढ़ाई अंबाला के जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल से शुरू की. यहां वो पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहीं. स्कूल में ही परिणीति ने इनवेस्टमेंट बैंकर बनने का सपना देखना शुरू कर दिया था. 17 साल की उम्र में परिणीति इंग्लैंड चली गईं, जहां उन्होंने मैनचेस्टर के बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री ली. ऑर्ट ऑफ फाइनेंस में डिग्री लेने के साथ-साथ उन्होंने नए स्टूडेंट्स के लिए ओरिएंटेशन लीडर की भूमिका भी निभाई. परिणीति मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के कैटरिंग डिपार्टमेंट में टीम लीडर के रूप में भी काम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं, परिणीति म्यूजिक में BA ऑनर्स भी कर चुकी हैं. इसी के साथ परिणीति एक ट्रेंड भारतीय क्लासिकल सिंगर हैं. वो कई रिएलिटी शोज में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं. ‘हंसी तो फंसी’ और ‘मेरी प्यारी बिंदू’ जैसी फिल्मों में वो खुद के लिए प्लेबैक भी कर चुकी हैं. कह सकते हैं कि परिणीति चोपड़ा सुपर टैलेंटेड हैं.
ट्विंकल खन्ना
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी काफी टैलेंटेड हैं. भले ही पहली फिल्म को छोड़कर उनकी सभी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुईं, लेकिन पढ़ाई-लिखाई के मामले में ट्विंकल किसी से पीछे नहीं हैं. ट्विंकल को आज एक राइटर, इंटीरियर डिजाइनर, फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर जाना जाता है. अब बात करें उनकी एजुकेशन की तो ट्विंकल ने गोल्डस्मिथ, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से फिक्शन राइटिंग में मास्टर डिग्री हासिल की. हां, मगर उन्हें ये डिग्री इसी साल यानी 2024 में ही मिली है. राइटिंग में महारथ हासिल करने से पहले ट्विंकल खन्ना ने पंचगनी के न्यू एरा हाई स्कूल में पढ़ाई की और बाद में नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में दाखिला लिया. वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि डिंपल कपाड़िया और सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल शुरू में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने एंट्रेंस एग्जाम भी दिया.
हालांकि, ट्विंकल के माता-पिता यानी डिंपल और राजेश खन्ना ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद ट्विंकल खन्ना ने साल 1995 में राजकुमार संतोषी की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘बरसात’ से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल लीड रोल में थे. दोनों की जोड़ी और फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया और ‘बरसात’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई. सुपरहिट डेब्यू के बाद ट्विंकल खन्ना ने ‘जान’, ‘इतिहास’, ‘बादशाह’, ‘मेला’, ‘जोरू का गुलाम’, ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ जैसी कई फिल्में कीं. बड़े बैनर और बड़े हीरो के बावजूद ट्विंकल की ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रहीं. उनकी आखिरी और सुपर फ्लॉप फिल्म थी ‘मेला’ जिसके बाद ट्विंकल ने एक्टिंग छोड़ दी थी.
Conclusion
पढ़ाई लिखाई हर इंसान की जिंदगी में बेहद जरूरी है. भले ही आपको फैमिली बिजनेस संभालना हो या फिर एक्टर बनना हो. एजुकेशन सिर्फ इंसान को काबिल करने के लिए ही जरूरी नहीं है बल्कि सभ्य समाज के लिए भी इसकी जरूरत है. यही वजह है कि लोग अपने बच्चों को बेस्ट एजुकेशन देना चाहते हैं. ऐसे में अब नई पीढ़ी के एक्टर भी खूब-पढ़े लिखे हैं. हालांकि, उनका मन एक्टिंग में रम गया तो उन्होंने बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेने के बाद बॉलीवुड में अपना करियर बनाया.
यह भी पढ़ेंः Kartik Aaryan Best Movies: इंजीनियरिंग छोड़ बॉलीवुड में आज़माई किस्मत, आज करोड़ों दिलों पर करते हैं राज
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram