Home Entertainment Christmas Release: बीते 15 सालों में इन स्टार्स के लिए लकी रहा क्रिसमस, Aamir Khan पर सबसे ज्यादा बरसे नोट

Christmas Release: बीते 15 सालों में इन स्टार्स के लिए लकी रहा क्रिसमस, Aamir Khan पर सबसे ज्यादा बरसे नोट

by Preeti Pal
0 comment
Christmas Release

Introduction

23 December, 2024

Bollywood Movies Release on Christmas: क्रिसमस मंथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी खास होता है. वैसे भी बड़ी फिल्मों को नेशनल हॉलीडेज का इंतजार रहता है. जाहिर है छुट्टी के दिन ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखने पहुंचेंगे और मेकर्स को मालामाल करेंगे. यही वजह है कि बड़े-बड़े एक्टर्स और फिल्म मेकर्स अपनी मूवी रिलीज करने के लिए दीवाली या क्रिसमस जैसे त्योहार चुनते हैं. कई एक्टर्स के लिए क्रिसमस बहुत लकी साबित हुआ है तो कुछ के लिए बहुत बुरा. ऐसे में आज आपके लिए उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो बीते कुछ सालों में क्रिसमस पर रिलीज हुई हैं. इनमें से कई फिल्में हिट तो कई फ्लॉप रही हैं.

Table of Content

  • क्रिसमस के किंग आमिर
  • 100 करोड़ क्लब में एंट्री
  • आमिर की हैट्रिक
  • बॉक्स ऑफिस पर ‘धूम’
  • PK ने जीता दिल
  • विदेश में भी ‘दंगल’ का जलवा
  • अक्षय भी नहीं पीछे
  • किंग खान का जलवा
  • सलमान खान नहीं पीछे
  • जब जिंदा हुआ टाइगर
  • रणवीर सिंह भी हैं लिस्ट में
  • फ्लॉप भी हुईं फिल्में
  • दिलवाले को नहीं दिया दिल
  • शाहरुख निकले ‘जीरो’
  • किंग खान और सालार

क्रिसमस के किंग आमिर

शुरुआत करते हैं क्रिसमस के किंग यानी आमिर खान के साथ. मिस्टर परफेक्शनिस्ट की ज्यादातर फिल्में जो क्रिसमस पर रिलीज हुई हैं वो हिट रही हैं. आमतौर पर आमिर खान क्रिसमस के आस-पास ही अपनी फिल्में रिलीज करते हैं. उनकी फिल्म ‘तारे जमीन पर’ साल 2007 में क्रिसमस पर रिलीज हुई थी. आमिर और दर्शील सफारी की जोड़ी ने दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया. ये फिल्म 2007 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. 12 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 131 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म में एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा भी अहम भूमिका में थीं.

Christmas Release: Christmas was lucky for these stars in the last 15 years, Aamir Khan was showered with the most notes - Live Times

100 करोड़ क्लब में एंट्री

साल 2008 क्रिसमस पर आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ रिलीज हुई. 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली ये बॉलीवुड की पहली फिल्म थी. 65 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘गजनी’ बॉक्स ऑफिस से 114 करोड़ रुपये कमा कर उड़ी. इस फिल्म से साउथ की मशहूर एक्ट्रेस असिन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. आमिर और असिन की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया.

Christmas Release: Christmas was lucky for these stars in the last 15 years, Aamir Khan was showered with the most notes - Live Times

आमिर की हैट्रिक

आमिर खान लगातार तीसरी बार क्रिसमस पर बॉक्स ऑफिस पर छाए रहे अपनी फिल्म ‘3 इडियट्स’ के साथ. साल 2009 में रिलीज हुई ये फिल्म सिर्फ 55 करोड़ रुपये में बनी थी. बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार हिरानी के ‘3 इडियट्स’ ने 200 करोड़ रुपये का कारोबार कर इतिहास रचा था. आमिर खान के अलावा, फिल्म में शरमन जोशी, आर. माधवन, करीना कपूर खान, बोमन ईरानी और मोना सिंह भी अहम भूमिका में थे.

Christmas Release: Christmas was lucky for these stars in the last 15 years, Aamir Khan was showered with the most notes - Live Times

बॉक्स ऑफिस पर ‘धूम’

आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ ने साल 2013 के क्रिसमस पर सिनेमाघरों में वाकई धूम मचा दी थी. इस फिल्म में कैटरीना कैफ, उदय चोपड़ा और अभिषेक बच्चन भी लीड रोल में थे. यश राज फिल्म्स की ये मल्टी स्टारर फिल्म 100 करोड़ रुपये में बनी और इसने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. यानी 2013 का क्रिसमस भी आमिर खान के लिए लकी रहा.

Christmas Release: Christmas was lucky for these stars in the last 15 years, Aamir Khan was showered with the most notes - Live Times

PK ने जीता दिल

साल 2014 में आमिर खान की फिल्म PK ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाया. सिर्फ 122 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का कलेक्शन आपके होश उड़ाने के लिए काफी है, क्योंकि राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. आमिर खान ने इस फिल्म में एलियन बनकर दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं, अनुष्का शर्मा, बोमन ईरानी और संजय दत्त का भी ‘पीके’ में अहम किरदार था. इस फिल्म के कुछ भाग की शूटिंग दिल्ली में भी हुई थी. इस फिल्म में सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया. इस फिल्म को कई पुरस्कार भी मिले.

Christmas Release: Christmas was lucky for these stars in the last 15 years, Aamir Khan was showered with the most notes - Live Times

विदेश में भी ‘दंगल’ का जलवा

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ उनकी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. भारत के अलावा ‘दंगल’ ने चाइना में भी खूब कमाई की. इस फिल्म में साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा अहम भूमिकाओं में थीं.

Christmas Release: Christmas was lucky for these stars in the last 15 years, Aamir Khan was showered with the most notes - Live Times

अक्षय भी नहीं पीछे

वैसे सिर्फ आमिर खान के लिए ही नहीं बल्कि कुछ और स्टार्स के लिए भी क्रिसमस अच्छा रहा है. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘वेलकम’ भी साल 2007 में क्रिसमस पर ही रिलीज हुई थी. इसमें नाना पाटेकर, अनिल कपूर और परेश रावल भी अहम भूमिका में थे. साल 2007 में ‘वेलकम’ सिर्फ 32 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 117 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. बाद में फिल्म का सीक्वल भी रिलीज हुआ हालांकि, उसे दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया.

Christmas Release: Christmas was lucky for these stars in the last 15 years, Aamir Khan was showered with the most notes - Live Times

किंग खान का जलवा

शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन’ साल 2011 में क्रिसमस पर रिलीज हुई थी, जिसका बजट 76 करोड़ रुपये था. 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ से ‘डॉन 2’ में सब कुछ कॉपी किया गया. शायद लोग ये देखने के लिए थिएटर्स में उमड़ पड़े थे कि क्या किंग खान-बिग बी से बेहतर हैं. वैसे शाहरुख ने वाकई में ‘डॉन’ बनकर बढ़िया काम किया था. वहीं, किंग खान की फिल्म ‘डॉन 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया.

यह भी पढ़ेंः Bollywood का वो स्टार जिसने दीं आधा दर्जन फ्लॉप, फिर आई 1 फिल्म और Box Office पर मचा दिया बवाल; आपने पहचाना?

Christmas Release: Christmas was lucky for these stars in the last 15 years, Aamir Khan was showered with the most notes - Live Times

सलमान खान नहीं पीछे

सलमान खान भी शाहरुख खान से पीछे कहां रहने वाले हैं. साल 2012 क्रिसमस पर भाईजान की फिल्म ‘दबंग’ का सीक्वल रिलीज हुआ. फिल्म का पहला पार्ट साल 2010 में रिलीज हुआ था, जिसके साथ सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था. पहला पार्ट इतना जबरदस्त था कि लोगों की भीड़ इसी गफलत में ‘दबंग 2’ देखने चली गई कि मजा आएगा. खैर, फिल्म देखने में मजा तो नहीं आया लेकिन 50 करोड़ के बजट में बनी सलमान की ‘दंबग’ ने 253 करोड़ रुपये जरूर कमा लिए.

Christmas Release: Christmas was lucky for these stars in the last 15 years, Aamir Khan was showered with the most notes - Live Times

जब जिंदा हुआ टाइगर

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2017 में क्रिसमस पर रिलीज हुई थी. इसका बजट 130 करोड़ रुपये के आस-पास था. टाइगर का बज और सलमान का क्रेज इतना था कि टिकट खिड़की पर ‘टाइगर’ ने जिंदा होकर 565 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया. कैटरीना और सलमान की ‘एक था टाइगर’ साल 2012 में रिलीज हुई थी. ‘टाइगर जिंदा है’ इसी का सीक्वल है. साल 2023 में फिल्म का तीसरा पार्ट यानी ‘टाइगर 3’ भी रिलीज हो चुका है.

Christmas Release: Christmas was lucky for these stars in the last 15 years, Aamir Khan was showered with the most notes - Live Times

रणवीर सिंह भी हैं लिस्ट में

संजय लीला भंसाली भी क्रिसमस 2015 पर अपनी ‘बाजीराव मस्तानी’ लेकर आए. रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा स्टारर ये खूबसूरत लव स्टोरी लोगों के दिलों में उतर गई. यही वजह है कि 145 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘बाजीराव मस्तानी’ ने 358 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

फ्लॉप भी हुईं फिल्में

वैसे सिर्फ हिट फिल्में ही नहीं बल्कि क्रिसमस पर फ्लॉप मूवीज भी रिलीज हुई हैं. रणवीर सिंह की फिल्म 83 साल 2021 के क्रिसमस पर रिलीज हुई थी जो फ्लॉप निकली. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी 83 का बजट 250 करोड़ रुपये था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 193 करोड़ ही कमाए. लिस्ट में रणवीर सिंह की ‘सर्कस’ का नाम भी शामिल है. साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘सर्कस’ 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 50 करोड़ रुपये ही जुटाए.

यह भी पढ़ेंः Latest OTT releases: नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा पर देखें ये नई फिल्में और शो, घर बैठे होगा पूरे परिवार का मनोरंजन

Christmas Release: Christmas was lucky for these stars in the last 15 years, Aamir Khan was showered with the most notes - Live Times

दिलवाले को नहीं दिया दिल

शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ साल 2015 में क्रिसमस पर रिलीज हुई थी. शाहरुख और काजोल के साथ वरुण धवन और कृति सेनन भी फिल्म में थे. SRK और काजोल की जोड़ी भी बॉक्स ऑफिस पर कोई मैरिज क्रिएट नहीं कर पाई. बावजूद इसके रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ ने दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये का बिजनेस कर ही लिया.

Christmas Release: Christmas was lucky for these stars in the last 15 years, Aamir Khan was showered with the most notes - Live Times

शाहरुख निकले ‘जीरो’

साल 2018 के क्रिसमस पर शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘जीरो’ लेकर आए. शाहरुख की इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये था. इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 191 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था. शाहरुख खान के अलावा फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में थीं. मोहम्मद जीशान ने भी फिल्म में बेहतरीन काम किया था. वहीं, सुपरस्टार सलमान खान और आर माधवन का ‘जीरो’ में कैमियो था.

Christmas Release: Christmas was lucky for these stars in the last 15 years, Aamir Khan was showered with the most notes - Live Times

किंग खान और सालार

क्रिसमस 2023 पर शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ रिलीज हुई. जहां 120 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘डंकी’ ने टिकट खिड़की पर 470 करोड़ रुपये का कारोबार किया. तो वहीं, 270 करोड़ रुपये में बनी ‘सालार’ ने दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन कर लिया. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी ‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू लीड रोल में थीं. वहीं, प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का दूसरा पार्ट जल्द ही रिलीज होने वाला है.

Conclusion

क्रिसमस 2024 की बात करें तो ये वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ के नाम है. इसके साथ साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. शाहरुख खान की ‘जवान’ को डायरेक्ट करने वाले एटली अब ‘बेबी जॉन’ लेकर आ रहे हैं. डेविड धवन के बेटे और एक्टर वरुण धवन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाएगी कलेक्शन से पता चल ही जाएगा. वहीं, क्रिसमस 2025 पर आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म ‘अल्फा’ रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था जिसके बाद से ‘अल्फा’ को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. कुल मिलाकर अब यश राज फ्लिम्स के स्पाई यूनिवर्स में अब फीमेल स्पाई की एंट्री होने वाली है.

यह भी पढ़ेंः जब Alia Bhatt ने पहनी सोने-चांदी से बनी साड़ी, Raj Kapoor की 100वीं जयंती पर भी एक्ट्रेस के लुक ने लूटी लाइमलाइट

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00