Home Trending Mpox को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कही बड़ी बात, भारत के लोग जानकर हो जाएंगे खुश

Mpox को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कही बड़ी बात, भारत के लोग जानकर हो जाएंगे खुश

by Nishant Pandey
0 comment
Mpox को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कही बड़ी बात, भारत के लोग जानकर हो जाएंगे खुश- Live Times

Mpox: भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि एमपॉक्स के बढ़ने का जोखिम इस समय भारत में बहुत कम है.

21 August, 2024

Mpox: दुनिया भर में एमपॉक्स (Mpox) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कई देशों में इसके मामले मिलने शुरू होने लगे हैं. एमपॉक्स को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी अपनी चिंता जाहिर की है. WHO ने एमपॉक्स के पूरी दुनिया में बढ़ रहे केसों को लेकर हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है. एमपॉक्स के बढ़ रहे केसों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने भारत (India) के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि इस संक्रमण के बढ़ने का जोखिम इस समय भारत में बहुत कम है. भारत के लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

सतर्क रहने की दी गई सलाह

एमपॉक्स के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने हवाई अड्डों, बंदरगाहों जैसे प्रवेश बिंदुओं को सतर्क रहने की सलाह दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अधिकारियों को दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों में मंकीपॉक्स के लक्षणों को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है. सभी अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्थाएं रखने को भी कहा है.

क्या है मंकीपॉक्स?

बता दें कि WHO के अनुसार मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोसिस है. जो जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाला वायरस है. इसके लक्षण चेचक के समान होते हैं. एमपॉक्स में चेहरे, गर्दन, छाती और हाथों पर दाने निकलने लगते हैं. इन दानों में पस पड़ जाता है जो घाव का रूप ले लेते हैं. इसके अलावा सिर में दर्द होना और तेज बुखार होना भी मंकीपॉक्स के लक्षण हैं.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?