Bollywood Remake: बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री एक-दूसरे को सालों से कॉपी करती आई हैं. जहां बॉलीवुड में एक के बाद एक धड़ाधड़ साउथ फिल्मों के रीमेक बनते हैं तो वहीं साउथ भी हिंदी फिल्मों के रीमेक बनाने में ज्यादा पीछे नहीं है.
18 March, 2024
Bollywood Remake: बॉलीवुड में रीमेक बनाने का चलन काफी पुराना है. कोई भी फिल्म हिट होती है तो उसका रीमेक बनने की अनाउंसमेंट कर दी जाती है. फिर चाहे वो साउथ की फिल्म हो या हिंदी मूवी. कई फिल्में तो ऐसी हैं जिनके बार-बार रीमेक बने हैं. कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया तो कई बुरी तरह ढेर हो गईं. आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिनका कई बार रीमेक बना.
दृश्यम
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘दृश्यम’ साल 2015 में रिलीज़ हुई थी. अजय के अलावा इस सस्पेंस-थ्रिलर मूवी में श्रेया सरन और तब्बू भी अहम भूमिका में थीं. फिल्म ब्लॉक बस्टर हुई और इसका दूसरा पार्ट भी सुपरहिट था. आपको जानकर हैरानी होगी कि अजय देवगन की इस फिल्म के 6 रीमेक बन चुके हैं. ये मूवी इसी नाम से मलयालम में बनी थी जिसमें मोहनलाल मुख्य किरदार में थे.
रमैया वस्तावैया
श्रुति हासन की फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ साल 2013 में रिलीज़ हुई थी. इस क्यूट लव स्टोरी को लोगों ने पसंद भी किया था. ये फिल्म तेलुगु मूवी ‘नुवोस्तानान्ते नेनोदंताना’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी. इस फिल्म के 1 -2 नहीं बल्कि 8 रीमेक बने हैं.
बॉडीगार्ड
सलमान खान और करीना कपूर खान की हिट फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ भी इस लिस्ट में शामिल है. ये फिल्म साल 2011 में रिलीज़ हुई थी. इसी नाम से साल 2010 में मलयालम फिल्म बनी थी.
यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार
