Home राजनीति केंद्रीय मंत्री का पद छोड़ने वाले पशुपति पारस क्या एनडीए से भी होंगे अलग? PC में किया इशारा

केंद्रीय मंत्री का पद छोड़ने वाले पशुपति पारस क्या एनडीए से भी होंगे अलग? PC में किया इशारा

by JP Yadav
0 comment
former Union Minister Pashupati Paras separate from NDA also

Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Kumar Paras) ने दिल्ली में पत्रकार वार्ता करके इशारा किया है कि वह आगामी कुछ दिनों में बड़ा फैसला ले सकते हैं.

19 March, 2024

Bihar Politics: बिहार में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन (National Democratic Alliance) के सहयोगी रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस (BJP ally Rashtriya Lok Janshakti Party president Pashupati Kumar Paras) ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि NDA ने मेरे साथ अन्याय किया है. मंगलवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफे का एलान किया. इसके साथ ही पशुपति पारस ने कहा कि अब वह तय करेंगे कि उन्हें कहां जाना है? राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस बताया कि उन्होंने 5-6 दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मैं तब तक इंतजार करूंगा जब तक NDA बिहार की 40 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं करता है. इसके बाद पद से इस्तीफा दिया. पशुपति पारस केंद्र सरकार में खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री थे.

ईमानदारी से एनडीए की सेवा की

मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उन्होंने बहुत ही ईमानदारी से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सेवा की. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के बड़े नेता हैं. हमारी पार्टी और व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नाइंसाफी हुई, ऐसे मैं केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं. यहां पर बता दें कि पशुपति पारस ने पहले ही एलान कर दिया है कि वो हर हाल में बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. अब एनडीए में ये सीट चिराग को मिली है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस सीट पर चाचा (पशुपति पारस कुमार) और भतीजे (चिराग पासवान) के बीच टक्कर हो सकती है.

भतीजा जीता और चाचा चित

इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा नेता विनोद तावड़े ने शीट शेयरिंग का एलान किया. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यू, लोजपा (रामविलास), राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हम के बीच बिहार की 40 लोकसभा सीटों का बंटवारा हो गया. इस सीट बंटवारे में पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोजपा को एक भी सीट नहीं मिली है, जबकि भतीजे को 5 लोकसभा सीट देने की घोषणा की गई है. इस एलान के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि पशुपति पारस कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?