Home मनोरंजन Weekend Entertainment : इस वीकेंड फैमिली के साथ बिताएं समय, एक्शन के साथ करें दिन की शुरुआत

Weekend Entertainment : इस वीकेंड फैमिली के साथ बिताएं समय, एक्शन के साथ करें दिन की शुरुआत

by Live Times
0 comment
Weekend Entertainment : अप्रैल के महीने में सिनेमाघरों में कई शानदार फिल्में दस्तक देने वाली हैं. ऐसे में आज हम इसके लिस्ट को लेकर आए हैं.

Weekend Entertainment : अप्रैल के महीने में सिनेमाघरों में कई शानदार फिल्में दस्तक देने वाली हैं. ऐसे में आज हम इसके लिस्ट को लेकर आए हैं.

Weekend Entertainment : अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है. इस दौरान कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होने वाली है. इस तरह आप अपने वीकेंड को और भी ज्यादा एंटरटेनिंग बनाने के लिए आप अपनी फैमिली के साथ इन मूविज को एंजॉय कर सकते हैं. ऐसे में आज हम इसकी ही लिस्ट लेकर आए हैं.

ग्राउंड जीरो

फिल्म ग्राउंड जीरो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो कल यानी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में इमरान हाशमी एक BSF अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका निभाने वाले हैं. इसमें साल 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की कहानी को दिखाया गया है. वहीं, इसके बाद से जब दुबे एक दो साल की लंबे मिशन पर जाते हैं जिसका उद्देश्य दुर्दांत आतंकी सरगना गाजी बाबा को पकड़ना है.

Ne Zha 2

इस फिल्म ने चाइना के बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. ये फिल्म साल 2019 में आई फिल्म Ne Zha का सीक्वल है. इसे
जियाओजी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. आपको बता दें कि साल 2020 में आई Jiang Ziya के बाद फेंगशेन फ्रेंचाइजी की ये तीसरी फिल्म है. यह मूवी 16वीं सदी के एक क्लासिक चाइनीज नॉवल Investiture of the Gods पर आधारित है. ये मूवी 25 April, 2025 में रिलीज होने वाली है.

द अकाउंटेंट 2

फिल्म द अकाउंटेंट 2 में एक बार फिर बेन एफ्लेक क्रिश्चियन वोल्फ के रोल में लौट रहे हैं. यह एक एक्शन थ्रिलर मूवी है, जिसका निर्देशन गेविन ओ’कॉनर ने किया है. फिल्म की कहानी में उस वक्त टर्न आता है जब वोल्फ अपने खतरनाक भाई ब्रैक्स के साथ मिलकर कई रहस्यमय गुत्थी को सुलझाने में लग जाता है. ये फिल्म भी 25 अप्रैल को थिएटर्स में आने वाली है.

यह भी पढ़ें: जमकर कमाई कर रही है Kesari 2, अक्षय कुमार की हुई बल्ले-बल्ले; रेड 2 के बाद बदलेगा साफ होगी पिक्चर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?