Home Lifestyle Sara Tendulkar Blouse Design: साड़ी हो या लहंगा हर लड़की पर सूट करेंगे Sara Tendulkar के ये ब्लाउड डिजाइन

Sara Tendulkar Blouse Design: साड़ी हो या लहंगा हर लड़की पर सूट करेंगे Sara Tendulkar के ये ब्लाउड डिजाइन

by Live Times
0 comment
Sara Tendulkar Blouse Design: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का स्टाोइल हर किसा को पसंद आता है. ऐसे में हम आज आपके लिए उनकी ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं.

Sara Tendulkar Blouse Designs: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का स्टाोइल हर किसा को पसंद आता है. ऐसे में हम आज आपके लिए उनकी ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं.

Sara Tendulkar Blouse Designs: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर दिखने में जिनी खूबसूरत हैं उतनी स्टाइलिश भी हैं. उनका फैशन सेस हर किसी को खूब पसंद आता है. वो अपने सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उनके ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं जिसे पहन आप भी ग्लैमरस लग सकती हैं.

स्ट्रेप ब्लाउज

Strap blouses ideas

साड़ी या लहंगे के साथ अगर आप हॉट लुक चाहती हैं तो आप सारा की तरह हैवी वर्क वाले स्ट्रेप ब्लाउज का डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं.

हॉफ स्लीव ब्लाउज

Half sleeve blouse designs

इस ऑर्गेंजा साड़ी के साथ सारा तेंदुलकर का हॉफ स्लीव ब्लाउज डिजािन कमाल का लग रहा है. इस ब्लाउज पर जरी वर्क किया गया है. इस तरह के ब्लाउज अगर आप पहन कर जाएंगी तो पूरे महफिल की जान बन जाएंगी.

पर्ल ब्लाउज

Pearl blouse designs

अपनी सिंपल सी साड़ी को बहद स्टाइलिश बनाने के लिए आप सारा के पर्ल ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन लहंगे के साथ भी बहुत खूबसूरत लगते हैं.

स्ट्रेपी ब्लाउज

Strappy blouse designs

स्ट्रेपी ब्लाउज लड़कियों को खूब पसंद आते हैं. वहीं, सारा ने इसे ब्लू कलर के लहंगे के साथ पेयर किया है जो दिखने में बेहद क्लासी लग रहा है. इस ब्लाउज पर हैवी एम्ब्राइडरी वर्क किया गया है. आप भी इस तरह के डिजाइन को साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकती हैं.

मिरर वर्क ब्लाउज

Mirror work blouse designs

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में हैं. इस तरह के ब्लाउज डिजाइन काफी एलिगेंट लुक देते हैं. खुद को और भी ज्यादा ग्लैमरस लुक देने के लिए इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं.

वी नेक

V Neck blouse design

सारा ने इस चमकीले येलो कलर की रफल साड़ी के साथ वी नेक वाला ब्लाउज को स्टाइल किया है. ये डिजाइन भी दिखने में काफी शानदार है. इस तरह के डिजािन आपको सबसे हट कर दिखाते हैं.

यह भी पढ़ें: Shreya Ghoshal Indian Wear: सुरों की मल्लिका Shreya Ghoshal के इंडियन वियर हैं हर शादी के लिए फिट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?