CBI Raid On Mahua Moitra: पैसे लेकर सवाल पूछने से जुड़े मामले में पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है.
CBI Raid On Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा से जुड़े कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. यह मामला ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ (Cash for Query) से जुड़ा है. अब एजेंसी कोलकाता के अलीपुर इलाके में कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही उनके पिता के आवास पर भी छापेमारी की गई है. वहीं, गुरुवार को सीबीआई ने रेगुलर केस दर्ज कर लिया.
लोकपाल ने माना मोइत्रा के खिलाफ ठोस सबूत मिले है
लोकपाल ने कहा कि रिकॉर्ड से मिली जानकारी का गंभीरतापूर्वक अध्ययन किया गया है और उसके बाद कोई संदेह नहीं रह जाता है कि महुआ मोइत्रा पर लगाए गए आरोपों में अधिकांश में ठोस सबूत हैं. उन्होंने कहा कि महुआ के पद को देखते हुए यह बेहद गंभीर प्रकृति का केस है. इसलिए मामले में गहराई से जांच करना बहुत जरूरी है.
‘भ्रष्टाचार एक गंभीर बीमारी’
लोकपाल ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि एक जनप्रतिनिधि के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी होती है, ऐसे में उसका कर्तव्य बनता है कि वह अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करे. उन्होंने कहा कि अधिनियम का आदेश है कि उन भ्रष्टाचार और भ्रष्ट प्रथाओं को जड़ से खत्म करने के लिए वह सभी प्रयास किए जाएं जो अनुचित लाभ और अवैध लाभ को दायरे में लाता है. भ्रष्टाचार एक ऐसी बीमारी बन गया है जो देश की सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करता है.
यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार
