Shirgao Jatra Stampede : गोवा के शिरगांव में श्री लैराई देवी मंदिर में भगदड़ होने की वजह से 7 लोगों की जान चली गई है और कई लोग घायल हो गए हैं.
Shirgao Jatra Stampede : गोवा के लैराई देवी मंदिर में आयोजित श्री लैराई ‘जात्रा’ के दौरान भगदड़ मच गई. इस दौरान करीब 7 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. ये हादसा श्री लैराई जतरा के दौरान हुआ जो गोवा के सबसे भीड़ भरे त्योहारों में से एक है.
कब और कैसे हुआ हादसा?
ये हादसा तब हुआ जब लोग बड़ी संख्या में ‘धोंडाची जतरा’ भाग लेने के लिए इकट्ठा हुए. इसमें भक्त जलते हुए अंगारों पर नंगे पैर चलते हैं और अपनी आस्था का परिचय देते हैं. इस दौरान भारी भीड़ के बीच अफरा-तफरी मची जिसके बाद से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और भगदड़ मच गई जिसकी वजह से कई लोगों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें:शहबाज शरीफ का बंद हुए यूट्यूब चैनल, भारत के एक्शन से डर में पाकिस्तान; मंत्री तारा पर भी एक्शन
घायलों से मिले सीएम
ऐसे में घटना के बारे में सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. इस दौरान घायलों को गोवा मेडिकल कॉलेज (GMC), बांबोलिम और उत्तरी गोवा जिला अस्पताल, मापुसा में भर्ती कराया गया है. मु प्रमोद सावंत अपनी पत्नी सुलक्षणा सावंत, राज्यसभा सांसद सदानंद शेत तनावडे और MLA प्रेमेंद्र शेत और कार्लोस फरेरा के साथ उस जगह भी पहुंचे जहां भगदड़ हुई थी.
क्या है लैराई ‘जात्रा’?

यहां आपको बता दें कि लैराई देवी एक हिंदू देवी हैं जिसकी मुख्य रूप से गोवा में पूजा की जाती है. इस दौरान हर साल हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं. इसके लिए करीब 1000 से ज्यादा पुलिस कर्मी को तैनात किया गया था. इतना ही नहीं भीड़ को नियंत्रण करने के लिए CCTV कैमरे और ड्रोन की भी मदद ली गई थी. हालांकि, इसके बावजूद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और ये हादसा हो गया.
कब मनाया जाता है ?
लैराई देवी ‘जात्रा’ को शिरगांव ‘जात्रा’ को नाम से भी जाना जाता है. ये पर्व हर वर्ष बिचोलिम तालुका के शिरगांव गांव में लैराई देवी के सम्मान में आयोजित किया जाता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, इसका आयोजन चैत्र मास (मार्च-अप्रैल) में होता है और कई दिनों तक चलता है.
यह भी पढ़ें: Rajnath Russia Visit : राजनाथ सिंह ने भी रद्द किया रूस का दौरा, नहीं होंगे विजय दिवस समारोह में शामिल
