Bihar Political News : बिहार के लिए ये चुनावी साल है. इस कड़ी में पटना के रिसॉर्ट में आज महागठबंधन की तीसरी अहम बैठक होने वाली है. बैठक में इंडिया अलायंस के सभी घटक दलों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.
Bihar Political News : बिहार के लिए ये चुनावी साल है. इस कड़ी में सारी राजनीति दल चुनाव में जीत के लिए कड़ी मशक्कत करते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच पटना के रिसॉर्ट में आज महागठबंधन की तीसरी अहम बैठक होने वाली है. बैठक में इंडिया अलायंस के सभी घटक दलों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक बैठक सुबह 10.30 बजे शुरू होगी.
कौन-कौन होगा शामिल?
आपको बता दें कि ये बैठक पटना के दीघा-आशियाना रोड पर मौजूद दीघा रिसॉर्ट पर होगी. वहीं, इस दौरान बैठक में इंडिया अलायंस के सभी नेता, राजद, कांग्रेस, VIP, लेफ्ट की तीनों पार्टियों के नेता, जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, प्रधान सचिव, विधायक, सांसद और एमएलसी शामिल होंगे.
क्यों अहम है बैठक?
गौरतलब है कि इस बैठक में आने वाले विधासभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी. इस दौरान बैठक में को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, VIP के मुखिया मुकेश सहनी और लेफ्ट की तीनों पार्टियां यानी CPM, CPI और CPI-M के नेता विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन करेंगे. इसके साथ ही जिले में क्या एक्टिविटी रहेगी, कैसे तालमेल बनाएं समेत कई अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
इसके पहले कब-कब हुई है बैठक?
यहां बता दें कि पहली बैठक 17 अप्रैल को राजद कार्यालय में हुई थी. बैठक करीब 3 घंटे तक चली थी. इसी दौरान तेजस्वी यादव को को-ऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष भी बनाया गया था. वहीं, पिछले बैठक में कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने सीएम फेस को लेकर कुछ नहीं कहा था. हालांकि, इस बात की पुष्टि जरूर की थी कि तेजस्वी ही महागठबंधन को लीड करेंगे. उन्होंने कहा था कि सीएम फेस को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है. इसके बाद 24 अप्रैल को पटना के कांग्रेस दफ्तर में महागठबंधन की दूसरी बैठक हुई थी. यह बैठक करीब 1 घंटे से ज्यादा समय तक चली थी. इसकी शुरुआत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में गए 26 लोगों को शोक व्यक्त करने के साथ 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई थी.
यह भी पढ़ें: Rajnath Russia Visit : राजनाथ सिंह ने भी रद्द किया रूस का दौरा, नहीं होंगे विजय दिवस समारोह में शामिल
