इसके पहले 20 अप्रैल को महासागर इंजीनियरिंग और नौसेना वास्तुकला विभाग में चौथे वर्ष का छात्र अनिकेत वाकर अपने छात्रावास के कमरे में लटका पाया गया था.
Kolkata: आईआईटी खड़गपुर के बीटेक तृतीय वर्ष के एक छात्र को रविवार को उसके छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका पाया गया. एक अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद आसिफ कमर का शव आईआईटी खड़गपुर परिसर के मदनमोहन मालवीय हॉल में उसके छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला.
सुराग के आधार पर पुलिस कर रही जांच
अधिकारी ने उसके दोस्तों और छात्रावास अधीक्षक के हवाले से बताया कि कमर सिविल इंजीनियरिंग विभाग का तृतीय वर्ष का छात्र था और उसका दरवाजा शनिवार रात से अंदर से बंद था. रविवार की सुबह परिसर में स्थित पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी गई और उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो उसे फंदे से लटका पाया. कमर बिहार के सिओहर जिले का रहने वाला था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं और उसी के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है. मालूम हो कि इसके पहले 20 अप्रैल को महासागर इंजीनियरिंग और नौसेना वास्तुकला विभाग में चौथे वर्ष का छात्र अनिकेत वाकर अपने छात्रावास के कमरे में लटका पाया गया था. चौथे वर्ष की छात्रा देविका पिल्लई ने भी जून 2024 में आत्महत्या कर ली थी.
कारणों का पता लगाने के लिए समिति का गठन
अधिकारियों ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद संस्थान ने प्रत्येक बोर्डर के दरवाजे पर बारकोड लगा दिए, जिसे किसी भी बोर्डर द्वारा तीव्र मानसिक तनाव के क्षणों के दौरान गोपनीयता में तत्काल परामर्श के लिए स्कैन किया जा सकता है. कार्यवाहक निदेशक अमित पात्रा ने पहले पीटीआई को बताया कि ऐसी त्रासदियों के पीछे की परिस्थितियों और कारणों का पता लगाने के लिए एक समिति का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ेंः सोनू निगम के खिलाफ बेंगलुरु में FIR, संगीत कार्यक्रम के दौरान कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
