RJ Mahvash Photo Viral : रेडियो जॉकी से एक पब्लिक फिगर बनने तक का आरजे महवश का सफर काफी शानदार रहा है. साथ ही वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के लिए फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं.
RJ Mahvash Photo Viral : आरजे महवश सोशल मीडिया काफी पॉपुलर पर्सनैलिटी हैं और अपने प्रैंक वीडियो के लिए जानी जाती हैं. इसके अलावा वह शानदार रेडियो जॉकी भी हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम से की थी. इसके बाद वह यूट्यूब पर प्रैंक पर वीडियो बनाने लगी और उनके पॉपुलर होने की एक खास वजह भी यही रही. इसी बीच धनश्री से तलाक होने के बाद युजवेंद्र चहल के साथ काफी बार स्पॉट होने को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. अब महवश की हर एक पोस्ट फैंस युजवेंद्र चहल के साथ जोड़कर देखने लग जाते हैं. इसी कड़ी में रेडियो जॉकी ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं और वह अब काफी वायरल होने लगी हैं.

आरजे महवश की इंस्टाग्राम पर हुई तारीफ
शनिवार की शाम को इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वह काफी सुंदर और किलर पोज दे रही हैं. फैंस भी आरजे महवश की खूब तारीफ कर रही हैं और इसी बीच कोई फैंस युजवेंद्र चहल की तारीफ कर रहा है तो कोई धनश्री के बारे में चर्चा कर रहा है. यहां पर एक फैंस ने धनश्री वर्मा को सलाह देते हुए लिखा कि आरजे महवश से कुछ सीखना चाहिए. एक अन्य फैंस ने कहा कि आरजे महवश जैसी सुंदर लड़की चहल भाई कहां से लेकर आ गए हो? एक व्यक्ति लिखा कि चहल की ऑन ए हैट्रिक पक्की होने वाली है. बता दें कि हाल ही में चहल ने मुंबई में एक फ्लैट लिया है जिसका उन्होंने सिक्योरिटी अमाउंट जमा करा दिया. फ्लैट लेने की खबर मिलने के बाद से चर्चा तेज होने लगी है कि युजवेंद्र और महवश के बीच में अफेयर चल रहा है.

यह भी पढ़ें- WWE की वह महिला रेसलर जिसने छुआ आसमान, पुरुषों से लड़ना था पसंद; फिर अश्लील फिल्मों में की एंट्री
मुंबई में घर खरीदना गर्व की बात
आपको बताते चलें कि आरजे महवश भी मुंबई में रहती हैं और उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि मुंबई में घर खरीदना उनके लिए काफी बड़ी बात थी. उन्होंने कहा था कि पहली बार जब उनके माता-पिता ने इस घर को देखा तो उन्हें बहुत गर्व हुआ था. धनश्री से तलाक होने के बाद महवश को युजवेंद्र के साथ कई बार देखा जा चुका है. यह दोनों चैंपियन ट्रॉफी के दौरान भी एक साथ नजर आए थे और तभी से ही इन दोनों के बीच में अफेयर को लेकर चर्चा तेज हो गई है. हालांकि, इससे पहले भी दोनों के फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था लेकिन उस दौरान भी महवश ने अफेयर की बात को सिरे से टाल दिया था.

यह भी पढ़ें- दुनिया की टॉप-5 महिला रेसलर जिन्होंने WWE में बनाया दबदबा, जानें कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल
