Jammu-Kashmir: पाकिस्तानी नागरिक को ऐसे समय में गिरफ्तार किया गया है जब जम्मू-कश्मीर के LoC पर पाकिस्तान अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.
Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत पाक के बीच जंग जैसे हालात बन रहे हैं. इस बीच भारतीय सुरक्षाबल लगातार पाकिस्तान से आने वाले आंतिकयों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. सेना के सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है.
लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा पाकिस्तान
खास बात ये है कि इस पाकिस्तानी नागरिक को ऐसे समय में गिरफ्तार किया गया है जब जम्मू-कश्मीर के LoC पर पाकिस्तान अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. लगातार पाकिस्तान सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी कर रहा है. बीती रात भी पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई थी. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी, बारामुल्ला, मेंढर, नौशेरा, अखनूर के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी की है. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का जोरदार जवाब दिया है.
भारतीय सेना ने 2 आतंकियों को गोला बारूद के साथ किया था गिरफ्तार
गौर करने वाली बात है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में भारतीय सेना ने दो आतंकियों को गोला-बारूद के साथ अरेस्ट किया था. 22 अप्रैल को जिस कदर पहलगाम की बैसरण घाटी में निहत्थे, निर्दोष पर्यटकों पर गोलियां चलाई थीं, जिस घटना में 26 लोग मारे गए थे. उसके बाद UNSC में मदद की गुहार लगाने पहुंचे पाकिस्तान को वहां से भी फटकार लगी है. UNSC ने भी पाकिस्तान को लश्कर-ए-तैयबा को पालने को लेकर सवाल पूछे. इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत-पाक से युद्ध में ना जाने की अपील की है.
एक्शन के मूड में है भारत
लेकिन भारत का मूड़ साफ नजर आ रहा है. भारत कुछ बड़ा करने की तैयारी में है. पीएम मोदी के बाद गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पाकिस्तान को सबक सिखाने की कसम खाई है. राजनाथ सिंह ने एक सभा के दौरान कहा था कि देश की जनता जैसा एक्शन चाहती है पीएम मोदी वैसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ये भी पढ़ें..UNSC Meeting : UNSC में भारत-पाक की हुई क्लोज डोर मीटिंग, नहीं चला पाकिस्तान का ड्रामा
