Home Top News भारत-पाकिस्तान के बीच किन उत्पादों का होता है व्यापार, भारत एक्सपोर्ट में आगे, पाकिस्तान पीछे

भारत-पाकिस्तान के बीच किन उत्पादों का होता है व्यापार, भारत एक्सपोर्ट में आगे, पाकिस्तान पीछे

by Rishi
0 comment
Indo-Pak-Trade-

Indo-Pak Trade: पाकिस्तान हम से ज्यादा खरीददारी करता है. जिसमें जैविक रसायन, औषधीय उत्पाद, खनिज, चीनी और मिठाइयां आदि प्रमुख हैं.

Indo-Pak Trade: भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद लगातार संबंधों में खराबी आ रही है. भारत ने पाकिस्तान के साथ हर प्रकार के आर्थिक, सांस्कृतिक, कूटनीतिक, संबंध खत्म कर दिए हैं. इसके साथ ही 7 मई की देर रात भारत ने जिस तरह से PoK आतंकी कैंप्स में हवाई हमला किया उससे पाकिस्तान की हालत खराब हो गई है. बात करें दोनों देशों के बीच ट्रेड की तो दशकों से से दोनों मु्ल्क व्यापार करते आए हैं. हजारों करोड़ रुपए का ये व्यापार होता है. भारत पाकिस्तान को एक्सपोर्ट ज्यादा करता है. जबकि इंपोर्ट पाकिस्तान से हम कम करते हैं. 2019 में जो पुलवामा का हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने भारतीय सेना पर किया था उसके बाद दोनों देशों के बीच व्यापार कम हो गया है.

पाकिस्तान भारत से क्या खरीदता है?

बात करें भारत-पाक के बीच व्यापार की तो पाकिस्तान हम से ज्यादा खरीददारी करता है. जिसमें जैविक रसायन, औषधीय उत्पाद, खनिज, चीनी और मिठाइयां आदि प्रमुख हैं. वहीं पाकिस्तान की तरफ से भी कई उत्पाद भारत में भेजे जाते हैं जिनमें गंधक, चूना, नमक, कपड़े, और सीमेंट का इंपोर्ट होता है. हालांकि इस समय पाकिस्तानी उत्पादों पर भारत में 200 फीसदी टैरिफ लगा हुआ है. बात करें साल 2024 की दोनों देशों के बीच काफी कम ट्रेड करीब 1.21 अरब डॉलर का हुआ था.

पाकिस्तान भारत से खरीदता हैभारत पाकिस्तान से खरीदता है
1जैविक रसायन (Organic Chemicals)नमक (Salt)
2औषधीय उत्पाद (Pharmaceuticals)गंधक (Sulphur)
3खनीज (Minerals)चूना (Lime)
4चीनी (Sugar)कपड़े (Textiles)
5मिठाइयाँ (Confectionery)सीमेंट (Cement)
6चाय (Tea)कच्चा कपास (Raw Cotton)
7मशीनरी के पुर्जे (Machinery Parts)खालें (Raw Hides)
8डाई और रंजक (Dyes & Pigments)प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP)
9लोहे के उत्पाद (Iron Products)चमड़ा (Leather)
10प्लास्टिक सामान (Plastic Goods)ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits)

पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर की बैसरण घाटी में जिस तरह से निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया था. उसके बाद देश भर में पाकिस्तान को हर मोर्चे पर अलग अलग-थलग करने की मांग उठाई गई थी. भारत ने पाकिस्तान पर डिजिटल, इकॉनमिक स्ट्राइक की. जिसके बाद पाकिस्तान बिलबिलाया हुआ है.

ये भी पढ़ें..कौन हैं थल सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्होंने देश को दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी ?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?