Upcoming Movies in Theatres: वीकेंड आ रहा है, ऐसे में हर कोई मनोरंजन के लिए नई फिल्मों की तलाश में रहता है. इसी वजह से हम आपके लिए इस शुक्रवार (29 मार्च) कौन सी फिल्में रिलीज हो रही हैं, इसकी एक लिस्ट लेकर आए हैं.
28 March, 2024
Upcoming Movies in Theatres: वीकेंड पर हर कोई अच्छा वक्त बिताना चाहता है. ऐसे में लोग नई फिल्मों की रिलीज का इंतजार करते हैं. अगर आप भी वीकेंड पर सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखने का मजा लेना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं. ये फिल्में इस शुक्रवार यानी 29 मार्च, 2024 को थिएटर्स में रिलीज हो रही हैं.
Crew ‘क्रू’
तब्बू, कृति सेनन, करीना कपूर खान, कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म ‘क्रू’ 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीद है. ‘क्रू’ का ट्रेलर और गाने दोनों ही दर्शकों को बेहतरीन लगे हैं.
Godzilla X Kong: The New Empire
अगर आप भी हॉलीवुड फिल्में देखना पसंद करते हैं तो ये वीकेंड आपके लिए खास रहने वाला है. ब्रायन टायरी हेनरी की फिल्म ‘गॉडजिला एक्स कॉन्गः द न्यू एंपायर’ भी कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में रेबोका हॉल भी अहम भूमिका में हैं. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को इंग्लिश के अलावा हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है.
The Goat Life ‘द गोट लाइफ’
29 मार्च को ही डायरेक्टर ब्लेसी की फिल्म ‘द गोट लाइफ’ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हो रही है. अमला पाल और पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्म को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है.
बंगाल 1947
‘बंगाल 1947’ में आदित्य लाखिया और देवोलीना भट्टाचार्जी अहम भूमिकाओं में हैं. आकाशदित्य लामा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. कहानी आजादी के वक्त भारत के बंटवारे पर आधारित है. बंटवारे के वक्त बंगाल पर क्या असर पड़ा था. यही फिल्म में दिखाया जाएगा.
द यूपी फाइल्स
‘द यूपी फाइल्स’ को नीरज सहाई ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मनोज जोशी, अली असगर, मंजरी फडनिस, अशोक समर्थ और अमन वर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म भी 29 मार्च, 2024 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार
