Shehbaz Sharif On Breaking Ceasefire : भारत और पाकिस्तान के बीच हुए बढ़ते संघर्ष को रोकने के लिए सीजफायर किया गया था, जिसे धोखेबाज पाकिस्तान ने तोड़कर अपनी बौखलाहट दिखाई है.
Shehbaz Sharif On Breaking Ceasefire : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार संघर्ष देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में दोनों देशों ने शनिवार शाम सीजफायर का फैसला करते हुए युद्ध विराम की पहल की लेकिन धोखेबाज पाकिस्तान ने सीजफायर लगने के कुछ टाइम बाद ही हुए समझौते का उल्लंघन शुरू कर दिया और उसे तोड़ दिया, जिससे उसकी बौखलाहट साफ देखी जा रही है.
शहबाज शरीफ ने दिया बयान
इस मुद्दे पर बात करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नेअपने संबोधन में कहा कि भारत ने जो भी किया वो गलत था, जिसकी हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. पहलगाम हमले को एक मुद्दा बनाकर भारत ने हमें जंग लड़ने पर मजबूर किया. इस कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि भारत ने ड्रोन और मिसाइल हमलों से पाकिस्तान के नागरिकों पर हमला किया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आर्मी कैंप और जखीरों के अड्डों को भी निशाना बनाया जोकि नाकाम हुई.

यह भी पढ़ें: भारत ने बंद किए 32 एयरपोर्ट, कई फ्लाइट्स भी कैंसिल; सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
विदेश मंत्रालय ने सीजफायर तोड़ने का लगाया आरोप
अपने इस ना पाक हरकत को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत के ऊपर मड दिया है. इस कड़ी में पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह भारत के साथ हुए समझौते को पूरी जिम्मेदारी के साथ लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है.वहीं, विदेश मंत्रालय ने उलटे भारत पर ही सीजफायर उल्लंघन करने का आरोप लगा रहा है. उन्होंने भारत पर ये आरोप लगाया कि उनकी सेना जिम्मेदारी और संयम से स्थिति को संभाल रही है लेकिन भारत की ओर से समझौते का उल्लंघन किया जा रहा है.
सीजफायर का जताया आभार
शहबाज शरीफ ने सीजफायर के लिए चीन, डोनाल्ड ट्रंप और खाड़ी देशों का आभार व्यक्त किया है. इस दौरान शहबाज ने कहा कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. जिन्होंने सीजफायर करवाने के लिए अहम भीमिका निभाई है. शहबाज शरीफ सऊदी अरब, यूएई, तुर्की और कतर को भी सीजफायर के लिए आभार व्यक्त किया है.
भारत ने भी दिया बयान
वहीं, सीजफायर को तोड़ने पर भारत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से की गई इस घटना की निंदा की है.
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारतीय की सेना पाकिस्तान की ओर से तोड़े गए सीजफायर का मुंहतोड़ जवाब दें रहा है. हम पाकिस्तान से इन उल्लंघनों पर कदम उठाने और स्थिति को संभालने के लिए जो सही कदम हैं, वह उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: India-Pak : पाक का दावा, भारत ने 4 एरयबेस को बनाया निशाना; भारत की ओर से कोई पुष्टि नहीं
