Home Lifestyle ऑफिस में दिखें स्टाइलिश और प्रोफेशनल, गर्मियों के लिए ये 5 Must Have Summer Tops

ऑफिस में दिखें स्टाइलिश और प्रोफेशनल, गर्मियों के लिए ये 5 Must Have Summer Tops

by Jiya Kaushik
0 comment
5 Must Have Summer Tops for Women: ऑफिस ड्रेसिंग को गर्मियों में हल्का, सादा लेकिन स्टाइलिश बनाना अब मुश्किल नहीं. ये 5 टॉप्स हर महिला की समर वॉर्डरोब में होने चाहिए ताकि आप ऑफिस में हर दिन दिखें फ्रेश, एलिगेंट और प्रोफेशनल.

5 Must Have Summer Tops for Women: ऑफिस ड्रेसिंग को गर्मियों में हल्का, सादा लेकिन स्टाइलिश बनाना अब मुश्किल नहीं. ये 5 टॉप्स हर महिला की समर वॉर्डरोब में होने चाहिए ताकि आप ऑफिस में हर दिन दिखें फ्रेश, एलिगेंट और प्रोफेशनल.

5 Must Have Summer Tops for Women: गर्मियों का मौसम आते ही ऑफिस ड्रेसिंग में कंफर्ट और स्टाइल का सही बैलेंस बनाना किसी चुनौती से काम नहीं. एक तरफ गर्मी से राहत चाहिए, तो दूसरी तरफ ऑफिस का प्रोफेशनल लुक भी बरकरार रखना जरूरी होता है. ऐसे में कुछ ऐसे टॉप्स हैं जो हर वर्किंग वुमन की वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए. ये टॉप्स न सिर्फ हल्के और ब्रीदएबल फैब्रिक से बने होते हैं, बल्कि देखने में भी ट्रेंडी और ऑफिस-एप्रोप्रियेट होते हैं. आइए जानते हैं गर्मियों के लिए 5 ऐसे टॉप्स जो आपके ऑफिस लुक को बनाएंगे स्मार्ट, एलिगेंट और कम्फर्टेबल.

लाइटवेट कॉटन शर्ट

कॉटन फैब्रिक गर्मियों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, और जब बात ऑफिस की हो तो सिंपल कॉटन शर्ट हमेशा फर्स्ट चॉइस होनी चाहिए. यह पसीना सोखने वाली, स्किन-फ्रेंडली और ब्रीदएबल होती है. बेबी ब्लू, पिच या लाइट ग्रे जैसे कलर इसमें खूब फबते हैं. इसे फॉर्मल पैंट या स्ट्रेट कुर्ती ट्राउजर के साथ पहनें और पाएं परफेक्ट ऑफिस लुक.

स्लीवलेस या कैप-स्लीव टॉप

अगर ऑफिस ड्रेस कोड अनुमति देता है, तो स्लीवलेस या कैप-स्लीव टॉप्स गर्मियों में बेहतरीन विकल्प हैं. यह टॉप्स न केवल स्टाइलिश होते हैं बल्कि हाथों को खुला रखते हैं जिससे गर्मी कम लगती है. इन्हें हाई-वेस्ट पैंट या पलाजो के साथ स्टाइल किया जा सकता है. इन्हे पहने के बाद आपको बहुत आरामदायक महसूस होगा.

Read More: 5 Summer Style Kurti for Women: ऑफिस के लिए परफेक्ट समर स्टाइल, ये 5 कुर्तियां देंगी आपको कूल लुक और कम्फर्ट

प्लेन लिनन टॉप

लिनन फैब्रिक गर्मियों के लिए बहुत हल्का और ठंडक देने वाला होता है. एक सिंपल प्लेन लिनन टॉप में आपको मिलेगा रिच और एलिगेंट ऑफिस लुक. इसकी खासियत है इसका नेचुरल टेक्सचर जो प्रोफेशनल और सॉफिस्टिकेटेड लुक देता है. व्हाइट, बेज या पेस्टल शेड्स में लिनन टॉप्स हमेशा इन-ट्रेंड रहते हैं. अगर आपको ट्रेंड फॉलो करने के साथ-साथ कूल भी रहना है ये तो प्लेन लिनन टॉप आपके लिए बेस्ट रहेंगे.

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

अगर आप थोड़ा सा कलर और डिजाइन चाहती हैं, तो मिनिमल फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज एक बेहतरीन चॉइस है. ये टॉप्स गर्मियों में फ्रेशनेस का एहसास कराते हैं और आपके लुक में सॉफ्ट फेमिनिन टच लाते हैं. इन्हें आप स्कर्ट, ट्राउजर या पलाज़ो के साथ आराम से मैच कर सकती हैं.

बटन-डाउन कुर्ती टॉप

जो महिलाएं पारंपरिक लुक के साथ प्रोफेशनल टच चाहती हैं, उनके लिए बटन-डाउन कुर्ती टॉप परफेक्ट है. यह हाइब्रिड स्टाइल इंडो-वेस्टर्न लुक देता है और गर्मियों के लिए एक आरामदायक विकल्प होता है. इसे लेगिंग्स, स्ट्रेट पैंट्स या स्किन फिट ट्राउजर के साथ पहनना सबसे बेहतर रहेगा.

यह भी पढ़ें: गर्मी में जींस पहनने में होती है दिक्कत? जानें Bollywood Divas से इंस्पायर्ड ये 5 कंफर्टेबल समर डेनिम ऑप्शन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?