Ankita Lokhande Saree Look : आज आपके लिए समर्स में पहनने के लिए एक से बढ़क एक साड़ी का कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर आप भी हसीन लगेंगी.
Ankita Lokhande Saree Look : साड़ी पहना हर लड़की को पसंद होता है, लेकिन गर्मियों में लड़कियां इसे पहनने से दूर भागती हैं. अगर आप भी उन्हीं में से हैं जिन्हें साड़ी पहनने का शौक तो है, लेकिन गर्मियों की वजह से आप इससे दूर जाती हैं तो आज हम आपके लिए Ankita Lokhande के खूबसूरत कलेक्शन लेकर आए हैं.
प्रिटेड साड़ी

वैसे तो गर्मियों में ब्लैक कलर से हर कोई दूर भागता है लेकिन अंकिता के लाइट ब्लैक और व्हाइट कलर की प्रिटेड साड़ी आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इस तरह की साड़ी को आप ऑफिस से लेकर पार्टी तक में कैरी कर सकती हैं. वहीं, अंकिता ने अपने इस लुक को और ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए लॉन्ग इयररिंग पहना है.
फ्लोरल साड़ी

गर्मियों में फ्लोरल लुक बेहद प्यारा लगता है. वैसे तो समर्स में साड़ी वियर करना बेहद मुश्किल होता है लेकिन जब आपके सामने इस तरह की फ्लोरल साड़ियां आएगी तो आप अपने आप को रोक नहीं पाएंगे.अंकिता ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए लाइट मेकअप और इयररिंग पेयर किया है. आप भी इस तरह के साड़ी को हर मौके पर पहन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इस मदर्स डे अपनी मां को दें स्पेशल ट्रीटमेंट, इन तरीकों से…
रफल साड़ी

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ट्रेंड में चल रहे मस्टर्ड के रफल साड़ी को स्टाइल किया है. इस लुक में वह बेहद क्यूट लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव के डिजाइनर ब्लाउज पहना है. अपने इस पूरे आउटफिट को अच्छे से प्रेजेंट करने के लिए अंकिता ने न्यूड मेकअप, लॉन्ग इयररिंग और डार्क लिपस्टिक के साथ पूरा किया है.
शिफॉन साड़ी

ब्लैक कलर ज्यादातर लोगों का फेवरेट कलर होता है. वहीं, एक्ट्रेस ने भी ब्लैक कलर की शिफॉन साड़ी को स्टाइल किया है. उन्होंने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए बेहद लाइट मेकअप किया है और अपने बालों में पोनीटेल की है. शिफॉन साड़ी आपके पूरे पर्सनालिटी को चेंज कर देती हैं.
फ्लोरल प्रिटेड साड़ी

फ्लोरल प्रिटेड साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में हैं. उन्होंने इस साड़ी को फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया है. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने बालों में बन बनाया है और लॉन्ग इयररिंग पेयर की है. इस तरह की साड़ी आप गर्मियों के भी मौसम में पहन सकती हैं. ये कैरी करने में बेहद स्टाइलिश और कंफर्टेबल होती हैं.
यह भी पढ़ें: Ananya Panday Suit Look : स्लिम लड़कियों पर खूब जचेंगे Ananya Panday…
