Rohit Sharma-Virat Kohli: 2027 में वनडे वर्ल्डकप खेला जाना है. विराट-रोहित के फैंस इस जोड़ी को मैदान पर भारत के लिए खेलते देखना चाहते हैं.
Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम की एक लंबे समय से रीढ की हड्डी रहे विराट रोहित अब धीरे-धीरे अलविदा कहने लगे हैं. 2024 के टी-20 विश्वकप के बाद टी-20 फॉर्मैट से सन्यास लिया. इसके बाद अब मात्र एक हफ्ते के भीतर दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. लेकिन दोनों अभी वनडे फॉर्मैट में बने हुए हैं. 2023 के विश्वकप के बाद 2027 में अब एकदिवसीय विश्वकप होना है. जिसमें विराट और रोहित खेलेंगे या नहीं अब इसको लेकर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं.
सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?
गौर करने वाली बात है कि 2027 में वनडे वर्ल्डकप खेला जाना है. विराट-रोहित के फैंस इस जोड़ी को मैदान पर भारत के लिए खेलते देखना चाहते हैं. लेकिन जिस तरह अचानक दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान किया है उसे देखते हुए भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि शायद वो वर्ल्डकप तक खेलेंगे. लेकिन इस बात की संभावना अधिक है कि दोनों अगले एक साल तक लगातार शानदार फॉर्म में रहें और एक के बाद एक कई शतक भी जड़ दें. अगर ऐसा हुआ तो मुझे नहीं लगता कोई भी उन्हें बाहर कर सकेगा.
वनड़े में शानदार खेल रहे हैं दोनों प्लेयर
रोहित विराट की जोड़ी ने भारतीय क्रिकेट को एक नई ऊंचाई प्रदान की है. चाहे वर्ल्डकप हो, चैंपियंस ट्रॉफी हो दोनों की जोड़ी ने कमाल करके दिखाया है. गावस्कर ने कहा कि, ‘विराट-रोहित इस फॉर्मैट में शानदार खेल रहे हैं. क्या हम ये सोचते हैं कि वह दोनों 2027 के एकदिवसीय विश्वकप में खेल सकेंगे. क्या वह इतना योगदान टीम के लिए दे सकेंगे. जिसके लिए दोनों की जोड़ी फेमस है.’
इसके अलावा जब गावस्कर से पूछा गया कि क्या वे कोहली और रोहित के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के ऐलान से हैरान हैं. इसपर गावस्कर ने कहा कि मुझे कोई हैरानी नहीं हुई. दोनों बड़े प्लेयर्स हैं. इन्होंने चयनकर्ताओं से बात करने के बाद ही ये फैसला किया होगा. दोनों अपनी शर्तों पर टीम से अलग हुए हैं. उनके चाहने वाले भी यही चाहते थे.
ये भी पढ़ें..टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेकर प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट-अनुष्का, वीडियो वायरल
