Virat Kohli-Anushka Sharma: विराट कोहली अक्सर प्रेमानंद जी के आश्रम राधा केलि कुंज में जाते रहते हैं. सबसे पहले जब उनके करियर में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव हो रहे थे तब भी वह महाराज जी से मिलने पहुंचे थे.
Virat Kohli-Anushka Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने काफी देर समय बिताया और गुरूजी के प्रवचन सुने. विराट कोहली अक्सर प्रेमानंद जी के आश्रम राधा केलि कुंज में जाते रहते हैं. इससे पहले जब उनके करियर में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव हो रहे थे तब भी वह महाराज जी से मिलने पहुंचे थे. जिसके बाद उनकी फॉर्म शानदार चल रही है. विराट और अनुष्का प्रेमानंद जी महाराज से पहली बार 2023 में मिले थे. पहली बार दोनों अपने बच्चों के साथ आशीर्वाद लेने आए थे. इसके बाद से ही दोनों कई बार उनसे मिल चुके हैं.
टेस्ट क्रिकेट को विराट ने कहा अलविदा
गौर करने वाली बात है कि विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. जिसके बाद विराट के फैंस काफी निराश हैं. फैंस को समझ नहीं आ रहा कि आखिर 36 साल की उम्र में विराट इस फॉर्मेट से सन्यास कैसे ले सकते हैं. जबकि इस फॉर्मैट में उनका करियर शानदार रहा है. फैंस को उम्मीद थी कि वह इस टेस्ट से सबसे आखिर में सन्यास लेंगे, लेकिन विराट ने मात्र एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रिटायरमेंट का ऐलान कर बड़ा झटका दे दिया.
अनुष्का ने रिटायरमेंट को लेकर क्या कहा ?
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया. उनके साथ एक फोटो डालते हुए उन्होंने लिखा:
“लोग तुम्हारे रिकॉर्ड और उपलब्धियों की चर्चा करेंगे. लेकिन मुझे वो आंसू हमेशा याद रहेंगे जो तुमने कभी ज़ाहिर नहीं किए, वो मेहनत जो किसी ने नहीं देखी, और वो बेपनाह मोहब्बत जो तुमने इस खेल के लिए दिखाई. मुझे पता है कि इसने तुमसे कितना कुछ लिया. हर टेस्ट सीरीज़ के बाद तुम थोड़ा और परिपक्व, थोड़ा और नम्र होकर लौटे. तुम्हारा बदलाव देखना मेरे लिए सौभाग्य रहा. मैंने हमेशा सोचा था कि तुम सफेद जर्सी में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहोगे, लेकिन तुमने हमेशा अपने दिल की बात मानी. बस इतना कहूंगी, मेरे प्यार, तुमने इस विदाई का हर लम्हा हक़ से कमाया है.”
ये भी पढ़ें..Virat Kohli Retirement : ये 3 खिलाड़ी विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड को कर सकते हैं टेकओवर
