Home राजनीति Delhi Liquor Policy 2021 Scam : दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत की मुश्किलें बढ़ीं, घर में दाखिल हुई ED

Delhi Liquor Policy 2021 Scam : दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत की मुश्किलें बढ़ीं, घर में दाखिल हुई ED

by Live Times
0 comment
Delhi Liquor Policy 2021 Scam kailash gehlot

Delhi Liquor Policy 2021 : दिल्ली शराब घोटाले में मामले में दिल्ली सरकार के मंत्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, अब ईडी ने मंत्री कैलाश गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय ने ऑफिस में पूछताछ के लिए बुला लिया है.

30 March, 2024

Delhi Liquor Policy 2021 Scam : दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय में समन का जवाब देने के लिए पहुंच गए हैं. ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कैलाश गहलोत को समन भेजकर पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था.

समन नहीं आता तो हैरानी होती : दिलीप पांडेय

कैलाश गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से नोटिस जारी होने के बाद ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा था कि मैं शनिवार को ही पूछताछ के लिए कार्यालय पहुंचूंगा. दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता दिलीप पांडेय ने ईडी के समय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कैलाश गहलोत को समन जारी कर दिया गया है, अगर नहीं आता तो हैरानी होती.

दिल्ली शराब नीति मामले में क्यों हुई गिरफ्तारी?

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी दिल्ली शराब नीति 2021 घोटाला मामले में हुई है, जिसमें पहले से ही AAP के 2 नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं. इस मामले में अरविंद केजरीवाल पर भी ईडी (ED) के गंभीर आरोप हैं. उधर, गिरफ्तारी से पहले केजरीवाल को कुल 9 समन जारी किए थे, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया था. इसके बाद कोर्ट ने राहत देने से इन्कार कर दिया और फिर 21 मार्च को ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया.

लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channelहर पल आपके साथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?