Malavika Mohanan Aesthetic Look: मालविका मोहनन बहुत ही स्टाइलिश और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. आज आप भी उनका देसी स्वैग देखकर उनके फैन हो जाएंगे.
15 May, 2025
Malavika Mohanan Aesthetic Look: मालविका मोहनन साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलि और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वेस्टर्न वियर में उनका ग्लैमरस अंदाज हो या फिर इंडियन में क्लासी, हर बार वो अपने लुक्स से लोगों का दिल जीत ही लेती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए मालविका मोहनन के कुछ स्टनिंग लुक्स लेकर आए हैं जिन्हें देखकर आपको भी उनके देसी स्वैग से प्यार हो जाएगा. वैसे आप भी आसानी से मालविका जैसे लुक्स क्रिएट कर सकती हैं.

कॉटन साड़ी
अब कॉटन साड़ी यंग लड़कियों की भी पसंद बन चुकी हैं. यहां मालविका मोहनन भी ब्लैक एंड व्हाइट कॉटन साड़ी में परफेक्ट देसी वाइब दे रही हैं.

पट्टू साड़ी
ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लुक चाहिए तो आप भी मालविका मोहनन की तरह पट्टू साड़ी के साथ टेंपल जूलरी को पेयर कर सकती हैं. बालों में गजरा आपकी भी खूबसूरती बढ़ा देगा.

वेलवेट साड़ी
वेलवेट सूट, लहंगे और साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं. हालांकि, गर्मियों के लिए ये फैब्रिक बहुत अच्छा नहीं माना जाता. मगर आप हल्दी ठंड में इस तरह का लुक जरूर ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः यंग एज वुमन के लिए मार्केट में आ गए नए डिजाइन के ब्लाउज, सिल्वाने से पहले कर लें खरीदने की प्लानिंग

ऑर्गेंजा साड़ी
मैरून कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में मालविका मोहनन का क्लासी लुक बहुत ही कमाल है. आप भी इस तरह का सिंपल और रिच लुक ट्राई करें.

चिकनकारी साड़ी
मालविका मोहनन ऑफ व्हाइट कलर की चिकनकारी साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस साड़ी को नो मेकअप मेकअप लुक के साथ स्टाइल किया.

सॉटन साड़ी
मालविका मोहनन की तरह आप भी इन गर्मियों में सॉटन साड़ी पहन सकती हैं. अगर आपको किसी हल्दी प्रोग्राम में जाना है तो फिर ये लुक बढ़िया ऑप्शन है.

नेट साड़ी
मालविका मोहनन व्हाइट कलर की नेट साड़ी में स्टनिंग लुक दे रही हैं. समर वेडिंग फंक्शन के लिए ये साड़ी और मालविका का लुक, दोनों परफेक्ट हैं.
यह भी पढ़ेंः सोना महंगा हुआ तो क्या! ये आर्टिफिशियल इयररिंग्स लगाएंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद, पहनकर लगेंगी कमाल
