Srijita Ghosh: आज आपके लिए कुछ ऐसे खूबसूरत इयररिंग्स लेकर आए हैं जिन्हें पहनकर आपका लुक और निखर जाएगा. खासतौर से इन्हें साड़ी के साथ पहन सकती हैं.
14 May, 2025
Srijita Ghosh: हम सभी जानते हैं कि पिछले कुछ महीनों से सोना लगातार महंगा हो रहा है. अब आम लोगों के लिए गोल्ड जूलरी बनवाना या खरीदा लगभग नामुमकिन हो चुका है. हालांकि, सोना महंगा हो भी गया तो क्या, आप आर्टिफिशियल जूलरी के साथ अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं. आज आपके लिए कुछ खूबसूरत इयररिंग्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें आप अपने एथनिक कलेक्शन के साथ पहनेंगी तो बहुत कमाल लगेंगी.

स्मॉल इयररिंग्स
अगर आप साड़ी के साथ इस तरह के छोटे इयररिंग्स पहनेंगी तो काफी रॉयल लुक मिलेगा. यहां श्रीजिता घोष ने भी अपनी साड़ी को छोटे साइज़ के रूबी इयररिंग और चोकर के साथ पूरा किया.

व्हाइट पर्ल
सफेद रंग के अनारकली सूट में श्रीजिता घोष बिल्कुल चांदनी वाइब दे रही हैं. उन्होंने इस वी नेक सूट को मैंचिग पर्ल इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया था.

सिल्वर इयररिंग
श्रीजिता घोष ग्रीन कलर के लहंगा चोली में बहुत अच्छी लग रही हैं. उन्होंने ऑक्सीडाइज जूलरी के साथ अपने लुक को स्टाइल किया. खासतौर से आपको उनके इयररिंग्स पसंद आएंगे.
यह भी पढ़ेंः पीली साड़ी पहनकर नहीं लगेंगी अप्सरा से कम, हल्दी फंक्शन में ऐसे तैयार होकर जाएंगी तो दिखेगा आपका ही दम

हैंगिंग इयररिंग
ऑफ व्हाइट कलर की टिश्यू साड़ी श्रीजिता घोष पर काफी जच रही है. उन्होंने सिल्वर बैंगल और हैंगिंग इयररिंग्स के साथ अपने साड़ी लुक को कम्पलीट किया.

देवसेना झुमकी
पीले रंग की बनारसी में श्रीजिता घोष का ये ट्रेडिशनल लुक किसी भी फंक्शन के लिए बेस्ट है. आप भी उनकी तरह देवसेना झुमकी के साथ अपने साड़ी लुक को बेस्ट बना सकती हैं.

डायमंड इयररिंग
एलिगेंट लुक के लिए सबसे पहले सिल्क साड़ियों पर ही ध्यान जाता है. इन साड़ियों में बेस्ट दिखने के लिए आप परफेक्ट जूलरी का ऑप्शन चुनें. आप श्रीजिता घोष के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः यंग एज वुमन के लिए मार्केट में आ गए नए डिजाइन के ब्लाउज, सिल्वाने से पहले कर लें खरीदने की प्लानिंग
